कटिहार. शहर के रेलवे ओवर ब्रिज से रेलवे प्लेटफॉर्म पर जाने वाली फुट ओवर ब्रिज को बंद कर दिये जाने के बाद भी रेलयात्री जान जोखिम में डालकर बंद गेट को पार कर प्लेटफार्म से बाहर निकल रहे हैं. हैरानी की बात यह है कि उन यात्रियों को रोकने रोकने वाला कोई नहीं है. रेलवे ब्रिज बंद होने के बावजूद किसी प्रकार यात्री सामान के साथ बाहर निकलते देखे जा सकते हैं. रेलवे ओवर ब्रिज से एक फुट ओवर ब्रिज जो सीधे तौर पर प्लेटफॉर्म एवं फल पट्टी जाती है. उक्त रेलवे फुट ओवरब्रिज को रेल प्रशासन ने बंद कर दिया है. इस रेल फुट ओवर ब्रिज के चालू रहने से ओवर ब्रिज पर जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है. ऑटो एवं ई-रिक्शा चालक अवैध रूप से सवारी को चढ़ाने व उतारने के क्रम में वहां जाम लगा देते है. ओवरब्रिज जाम रहने के कारण शहीद चौक, जीआरपी चौक तक जाम लग जाती है. इसी कारण को लेकर रेल प्रशासन ने इस फुट रेलवे ब्रिज को बंद कर दिया है. फुट ओवर ब्रिज बंद होने के बाद भी रेल यात्री उसे पार कर स्टेशन से बाहर निकलते है. इस दौरान किसी भी यात्री के साथ कुछ भी अनहोनी हो सकती थी, बावजूद बंद फुट ओवर ब्रिज को पारकर रहे थे. सबसे बड़ी बात यह भी थी कि पुरुष रेल यात्री के साथ साथ महिला रेलयात्री भी बंद गेट को पार कर सड़क पर आ रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है