13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोरोना काल में बंद हुई ट्रेन परिचालन फिर शुरू करें रेल मंत्रालय : तारिक

रेल बजट पर चर्चा के दौरान उठा कटिहार रेल से जुड़ी समस्याएं

कटिहार. स्थानीय सांसद तारिक अनवर ने लोकसभा मे रेल बजट पर चर्चा के दौरान कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर ध्यान आकृष्ट करते हुए कई सुझाव दिया है. सांसद ने रेल बजट पर चर्चा में कहा कि रेल सुरक्षा का मुद्दा अत्यंत गंभीर होना चाहिए. पिछले दस वर्षों के दौरान विभिन्न ट्रेन दुर्घटनाओं में 641 लोगो आकस्मिक मौत हो चुकी है, जो अत्यंत चिंताजनक है. हाल ही में झारखंड के चक्रधरपुर मे एक बड़ा रेल हादसा हुआ. पिछले कुछ दिनों में ही कई घटनाएं सामने आयी है. एक ओर हादसे दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. वही रेलवे में लाखों पद खाली पड़े है. युवा बेरोजगारी का सामना कर रहे है. इस वर्ष वित्त मंत्री ने रेलवे के लिए 5.34 लाख करोड़ का बजट आवंटित किया है. जिसमें अधिकांश राशि बजट के बाहर से इकट्ठा करने का प्रावधान है. स्थानीय पत्रकारों को यह जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस प्रवक्ता पंकज कुमार तमाखुवाला ने बताया कि सांसद ने रेल बजट चर्चा के दौरान कहा है कि एक तरफ लॉकडाउन के बाद से वरिष्ट नागरिकों को मिलने वाली रियायते बंद कर दी गयी है और कई ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया है. नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे से जुड़ा कटिहार डिवीजन अंतर्गत ट्रेन संख्या 75751 व 75752 (कटिहार-जोगबनी – कटिहार ), ट्रेन संख्या 75739 व 75740 ( कटिहार-मनिहारी-कटिहार ), और ट्रेन संख्या 75741 व 75742 ( कटिहार-बारसोई-कटिहार ) का परिचालन बंद कर दिया है. कोरोना काल के समय से न केवल ट्रेनों का परिचालन बड़े पैमाने पर बंद कर दिया गया. बल्कि उनके स्टॉपेज भी कई स्टेशनों पर हटा दिया गया है. कटिहार डिवीजन के अंतर्गत ट्रेन संख्या 15719- 15720 ( कटिहार – सिलीगुड़ी – कटिहार ) इंटरसिटी एक्सप्रेस का सुधानी व तेलता स्टॉपेज हटा दिया गया है. उसी प्रकार, ट्रेन संख्या 15960/₹ व 15959 कामरूप एक्सप्रेस का बारसोई जंक्शन पर स्टॉपेज हटा दिया गया है. ऐसी कई ट्रेनों की सूची लंबी है. उन्होंने कहा कि इस बजट 2024-25 के लाखो करोड़ मे कटिहार वासी भी अपनी हिस्सेदारी देखते है. पिछले दस वर्षों के बजट मे उन्हे संतोषप्रद कुछ भी नही मिला. कटिहार के तमाम स्थानों पर बढ़ती ट्रैफिक वॉल्यूम को देखते हुए मैंने लेवल क्रॉसिंग तथा रोड ओवर ब्रिज के लिए भी पत्र व्यवहार नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे के साथ की है. सांसद ने सदन का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि कटिहार रेल डिवीजन अंतर्गत तेजनारायणपुर स्टेशन (बिहार) और भालूका रोड स्टेशन ( पश्चिम बंगाल) के बीच की दूरी लगभग तीस किलोमीटर है. इस नयी रेल लाइन के निर्माण से कटिहार से कोलकाता की यात्रा मे कम से कम चार घंटे की कमी आयेगी. यह परियोजना स्थानीय आबादी की लंबे समय से प्रतीक्षित मांग है. इसलिए इस दिशा मे त्वरित और सक्रिय कदम उठाने की आवश्यकता है. रेल मंत्री ने सदन मे सभी सदस्यों को भरोसा दिया है कि वे इन सब मामलों पर विशेष ध्यान देंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel