11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेलवे बोर्ड चेयरमैन पहुंचे एनजेपी, आज आयेंगे रेल मंत्री

रेलवे बोर्ड चेयरमैन पहुंचे एनजेपी, आज आयेंगे रेल मंत्री

– पीएम के निर्धारित कार्यक्रम को लेकर रेलवे बोर्ड से रेल मंत्री एवं मंत्रालय तक के अधिकारी पहुंच रहे एनजेपी कटिहार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर रेलवे प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है. इस ऐतिहासिक अवसर पर उत्तर सीमांत रेलवे से कुल सात अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन का शुभारंभ किया जाना प्रस्तावित है. जो क्षेत्रीय विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा. कार्यक्रम की तैयारियों के क्रम में गुरुवार को रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार कटिहार रेल मंडल के न्यू जलपाईगुड़ी पहुंच गये हैं. कार्यक्रम स्थल व संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा लिया. रेलवे अधिकरियों को निर्देश दिया. शुक्रवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के आगमन का कार्यक्रम निर्धारित है. सुरक्षा, परिचालन एवं प्रशासनिक स्तर पर सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित की जा रही हैं. इस संपूर्ण आयोजन की निगरानी एवं सफल संचालन हेतु पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के महाप्रबंधक चेतन श्रीवास्तव स्वयं पूरी तैयारियों की कमान संभाले हुए हैं. रेलवे के विभिन्न विभाग परिचालन, सिग्नल, इंजीनियरिंग, सुरक्षा एवं वाणिज्य आपसी समन्वय के साथ कार्य कर रहे हैं. ताकि कार्यक्रम सुचारू, सुरक्षित एवं ऐतिहासिक रूप से सफल हो सके. रेलवे प्रशासन का मानना है कि अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन पूर्वोत्तर एवं पूर्वी भारत के यात्रियों को तेज, सुरक्षित एवं किफायती रेल सेवा उपलब्ध कराने के साथ-साथ क्षेत्रीय आर्थिक विकास को भी नई गति प्रदान करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel