आजमनगर आजमनगर रेलवे स्टेशन से 200 मीटर की दूरी पर आलमपुर पंचायत के लोधिया गांव के दर्जनों पुरुष एवं महिलाओं ने सड़क जाम कर रविवार को विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने रेलवे की ओर से की जा रही बेरिकेटिंग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. नेतृत्व प्रखंड कार्यक्रम कार्यानंद समिति सह आजमनगर मुख्यालय अध्यक्ष भाजपा के नंदलाल पाल व आलमपुर पंचायत के पूर्व मुखिया रामजी सिंह ने संयुक्केत रूप से किया. आजमनगर-बारसोई रेलखंड पर रेलवे की ओर से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बेरिकेटिंग की जा रही है. इसी बीच आलमपुर पंचायत के लोधिया गांव के निकट रेलवे की जमीन पर पिछले कई वर्षों से लगभग 15 फीट चौड़ी तथा 200 मीटर लम्बी सड़क नुमा रास्ते का ग्रामीणों द्वारा कई वर्षों से इस्तेमाल किया जा रहा था. उक्त बेरिकेटिंग के कारण आलमपुर पंचायत के लोधिया गांव सहित लगभग 15 हजार से अधिक आबादी को पांच5 किलोमीटर दूर घूम कर आजमनगर रेलवे स्टेशन आना होगा. यदि रास्ता छोड़कर बेरिकेटिंग किया जाय तो लोग उक्त दूरी तय करने से बच जायेंगे. जनप्रतिनिधि सहित हजारों लोगों की मांग है कि बेरिकेटिंग रास्ता को छोड़कर किया जाय. ताकि लोग आजमनगर स्टेशन आसानी से आवाजाही कर सके. ग्रामीणों ने रेल प्रशासन से मांग करते हुए कहा है कि उक्त रास्ते को छोड़कर बेरिकेटिंग किया जाय. ताकि ग्रामीणों को सुविधा मिल सके. ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम कर बेरिकेटिंग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन कर रहे लोगों में सेनापति देवी, नेमी देवी, पुतली देवी, फैंसी देवी, कलावती देवी, सुमोति देवी, अर्चना देवी, जुलो देवी, हेमंती देवी, सुहागी देवी, खजूरन देवी, गोविंद सिंह, केवल सिंह, राम जी सिंह, दिलीप शर्मा, रामनारायण साह, शिवनारायण साह, विनोद सिंह, विकास केसरी, लखन शर्मा, फूल कुमार सिंह, मिथुन कुमार सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, नंदलाल पाल मौके पर उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

