30.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राहुल गांधी जाति जनगणना को लेकर लोगों को दिगभ्रमित कर रहे, इम्तियाज

राहुल गांधी जाति जनगणना को लेकर लोगों को दिगभ्रमित कर रहे, इम्तियाज

कटिहार देश में होने वाले जाति जनगणना को लेकर राहुल गांधी घूम घूम कर लोगों को दिगभ्रमित कर रहे हैं. उक्त बातें जदयू के मुख्य प्रवक्ता इम्तियाज हैदर ने कहीं. जिला अतिथि गृह में प्रेस वार्ता के दौरान प्रवक्ता इम्तियाज हैदर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जाति जनगणना करा रहे हैं. लेकिन राहुल गांधी इस मामले में पहले तो अपनी वाहवाही लूट रहे हैं. उनके बाद लोगों को दिगभ्रमित करने का भी काम कर रहे हैं. राहुल गांधी तेलंगाना मॉडल को पेश कर रहे हैं. उस तरह की पूरे राज्य में जाति जनगणना कराने की बात कर रहे है. हकीकत है कि तेलंगाना की जाति की रिपोर्ट आज तक पारदर्शिता नहीं हुई है. इस मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने दम और खर्च पर जाति जनगणना करा कर इसे पूरे पारदर्शिता के साथ सबके सामने लाया. यह एक बहुत बड़ी बात है. जदयू के महानगर अध्यक्ष अमित साह ने कहा कि राहुल गांधी कहते फिरते है की देश में सही तरीके से जाति जनगणना कराई जाय. प्राइवेट स्कूलों, कॉलेजों और संस्थानों में आरक्षण दिया जाय. अति पिछड़ा, ओबीसी, दलित और आदिवासी वर्गों के लिए. एससी एसटी सब-प्लान का बजट, जो उनका हक़ है. उन्हें दिया जाय. उसे पूरी तरह लागू किया जाए, बता दे की कांग्रेस शासित राज्यों में आज तक प्राइवेट संस्थानों में आरक्षण लागू क्यों नहीं किया गया है. जबकि बिहार में तकनीकी संस्थानों, मेडिकल कॉलेजों और शिक्षण संस्थानों में ओबीसी, इबीसी, एससी , एसटी के लिए पूर्ण आरक्षण की नीति पहले से लागू है. राहुल गांधी को इसके बारे में जानकारी नहीं है या जानबूझकर अनदेखी कर रहे हैं. मोदी सरकार ने ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा, क्रीमी लेयर की सीमा में बढ़ोतरी, और ईडब्ल्यूएस आरक्षण लागू किया, जो 70 साल में पहली बार हुआ है. इस अवसर पर मीडिया सेल के जिला अध्यक्ष उदय सिंह, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश ठाकुर उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel