– डीएस कॉलेज में बुधवार को किया योगदान कटिहार पूर्णिया विवि के सहायक कुलसचिव परीक्षा वन डॉ जीतेन्द्र वर्मा सहायक प्राध्यापक स्नतकोत्तर विभाग पीयू पैतृक कॉलेज डीएस कॉलेज भेजे गये. कुलपति पीयू के आदेश पर कुलसचिव पीयू डॉ अनन्त प्रसाद गुप्ता ने 8 अप्रैल 2025 को पैतृक महाविद्यालय डीएस कॉलेज कटिहार में कार्यग्रहण करने के लिए पीयू मुख्यालय से विरमित कर दिये गये हैं. डॉ. जीतेन्द्र कुमार ने बताया उन्होंने 3 मई 2024 को पीयू के सहायक कुलसचिव परीक्षा वन पद पर योगदान दिया था. करीब ग्यारह माह के बाद उन्हें पुन: पैतृक काॅलेज डीएस कॉलेज में भेज दिया गया है. बुधवार को उन्होंने डीएस कॉलेज में योगदान कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

