– बाढ़ पीड़ितों के लिए शिविर नहीं लगाने पर सीओ पर बरसे कुरसेला सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कुरसेला प्रखंड क्षेत्र के बाढ़ प्रभावितों की स्थिति का जायजा लिया. बाढ़ पीड़ितों को सरकारी राहत सुविधा नहीं मिलने पर उन्होंने नाराजगी जतायी. सांसद ने कहा कि कुरसेला प्रखंड के पांच पंचायत सहित नगर पंचायत बाढ़ से प्रभावित हो चुका है. राहत सहायता की जरूरत है. पूर्णिया सांसद पप्पू यादव शनिवार की सुबह कोशकीपुर सिमड़ा नंदगोला जंगल टोला बाढ़ प्रभावित गांवों में प्रस्थान करने के पूर्व एनएच 31 किनारे कुरसेला के गुप्ता रोस्टोरेंट परिसर में रूके हुए थे. सांसद ने पत्रकारों को बताया कि गंगा पार के गोबराही दियारा के लोगों को नदी पार करने के लिये सरकारी नाव की व्यवस्था नहीं किया गया है. जरूरत पड़ने पर सामुदायिक किचन चलाने का कार्य किया जायेगा. सरकार के भरोसे जनता को मरने नहीं दिया जायेगा. सरकार के पदाधिकारी का कुम्भकरणी नींद नहीं खुली है. बाढ़ का पानी नीचे उतरने लगेगा. तब यह शिविर खोलेंगे. तीन दिन शिविर चला कर बंद कर देंगे. शिविर दिखा कर सारा पैसा बंदर बांट कर लेंगे. उन्होंने सीओ पर नाराजगी प्रकट किया. सांसद ने कहा कि अगली बार सरकार ने लापरवाही बरती. कटाव की स्थिति भयावह है. उन्होंने कहा कि गरीब पीड़ित के लिये हम कुछ भी करने को तैयार रहेंगे. कुरसेला के लोगों को बाढ़ आपदा में हम राहत पहुंचाने के लिये तैयार हैं. सांसद पप्पू यादव ने बाढ़ को लेकर फोन से मुख्य सचिव से बात किया. मौके पर जिप सदस्य उमेश कुमार यादव, उर्फ उमा यादव, मुखिया ललन राम, नैयर खान, वकील दास, अशोक यादव, प्रियरंजन यादव, बौवा खान आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

