बलिया बेलौन. प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस नेता आफताब कंचन विभिन्न पंचायतों का दौरा कर जनसंपर्क अभियान चला कर लोगों से संवाद स्थापित कर रहे हैं. महागठबंधन की नीति और नियत को आमलोगों तक पहुंचा रहे हैं. खास बात यह है कि उन्हें क्षेत्र के आमलोगों का भी भरपूर सहयोग व समर्थन मिल रहा है. महागठबंधन के प्रति विश्वास जता रहे हैं. अभियान के दौरान आफताब कंचन ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से किसानों, मजदूरों, बेरोजगार युवाओं और वंचित तबकों की आवाज रही है. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा की सरकार ने सिर्फ जुमलेबाजी की है. धरातल पर कोई ठोस काम नहीं हुआ. बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी व किसानों की समस्याओं ने लोगों को परेशान कर दिया है. जनसंपर्क अभियान के तहत सालमारी, पिंढाल, तेघड़ा ,मुकुरिया, गोरखपुर, मलिकपुर, महेशपुर, शीतलमनी, बघौरा, आलमपुर समेत कई पंचायतों में गये. जहां उन्होंने छोटी-बड़ी नुक्कड़ सभाओं को भी संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

