– समाज के लोगों को मिलेगी अलग-अलग जिम्मेदारी कटिहार अखिल भारतीय जायसवाल (सर्व) महासभा सत्र 2025-28 की प्रथम उच्चाधिकार समिति की प्रस्तावित बैठक 22 जून को नमस्ते भारत बैंक्वेट बिनोदपुर में निर्धारित है. इस बैठक की सफलता के लिए जायसवाल समाज के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं एवं सदस्यों की तैयारी समिति की बैठक स्वगताध्यक्ष अशोक कुमार चौधरी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने अपने विचार व्यक्त किए और निर्णय लिया कि कटिहार में पहली बार आयोजित होने वाली इस बैठक को ऐतिहासिक बनाना है. इसके लिए किसी प्रकार की कोई कमी नहीं होने देंगे. बैठक में शामिल पूर्व उपमुख्यमंत्री व महासभा के वरिष्ठ राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि उच्चाधिकार समिति के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक होने से जायसवाल समाज में नयी ऊर्जा का संचार होगा. विभिन्न उपवर्गों तथा गुटों में समाज एकजुट होकर अपनी शक्ति को दर्शायेगा. राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक अशोक कुमार चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम में अम्बाजोगाई महाराष्ट्र से संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकिशोर पापा मोदी, इंदौर से राष्ट्रीय संरक्षक अशोक जायसवाल, दिल्ली से महासचिव शैलेन्द्र जायसवाल, कोयम्बटूर से राष्ट्रीय संयोजक अटल गुप्ता, मुंबई से कोषाध्यक्ष त्रिलोकी नाथ जायसवाल, जयपुर राजस्थान से प्रकाश चौधरी, लखनऊ से वरिष्ठ कार्यकारी अध्यक्ष अजय जायसवाल और पटना से प्रदेश अध्यक्ष रवि जायसवाल के नेतृत्व में एक सौ से अधिक संख्या में राष्ट्रीय पदाधिकारी शामिल होंगे. राष्ट्रीय संगठन सचिव और कार्यक्रम के सह-संयोजक मनोज चौधरी ने पधारने वाले पदाधिकारियों के आगमन और प्रस्थान के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि सभी पदाधिकारियों के भोजन और आवास का समुचित प्रबंध के लिए स्वागत समिति के सदस्यों का चयन शीघ्र कर लिया जायेगा. बैठक में मिथिलेश कुमार चौधरी, सुशील कुमार भगत, दीपक कुमार जायसवाल, निभाष चन्द्र चौधरी, बिद्यानन्द भगत, अरूण कुमार चौधरी, राजा भगत, कुमार रवि, विजय कुमार चौधरी सहित कई सदस्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

