स्कूल जानेवक्त शिक्षिका को मारी गई थी गोली, पीठ में लगी थी कदवा कदवा थाना क्षेत्र के बभनगांव पुल के निकट शिक्षिका को गोली मारकर गंभीर करने मामले में पुलिस ने नामजद आरोपित को पूर्णिया से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पूर्व से घात लगाये बाइक सवार तीन अपराधियों में एक अपराधी छोटू उर्फ अजेस कुमार ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय कचौड़ा पश्चिम की शिक्षिका को स्कूल जाने के क्रम में गोली मार दिया था. शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हो गयी थी. शिक्षिका सोनी भारती ने एक नामजद व दो अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की मांग की थी. आवेदन प्राप्त होने के बाद कदवा थानाध्यक्ष विजय प्रकाश ने त्वरित करवाई करते हुए नामजद मुख्य आरोपित को गिरप्तार कर लिया. एसडीपीओ अजय कुमार ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए कहा कि शिक्षिका सोनी भारती गोलीकांड मामले को एसपी वैभव शर्मा ने गंभीरता से लेते हुए एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया था. गठित टीम ने आर्म्स एक्ट कांड संख्या 68/25 का अनुसंधान करते हुए 24 घंटे के अंदर गोली कांड के मुख्य आरोपित पूर्णिया जिले के बरहरा कोठी थाना क्षेत्र के सुखासन कोठी निवासी फुलेश्वर मंडल के 36 वर्षीय पुत्र छोटू उर्फ अजेस कुमार को छापेमारी करते हुए गिरफ्तार कर कानूनी प्रक्रिया पूरा कर न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया गया है. गिरफ्तारी के पश्चात अभियुक्त ने कदवा पुलिस को बताया है कि उनकी बहन सविता कुमारी के पति बजरंग कुमार को जख्मी सोनी भारती ने अपने प्रेम जाल में फंसा लिया था. बजरंग कुमार ने इनके बहन सविता कुमारी को छोड़ दिया था. बजरंगी कुमार सोनी भारती के साथ लिभिंग में रह रहे थे. काफी तनाव में रह रहे थे. प्रेस वार्ता के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बारसोई अजय कुमार ने बताया कि बुधवार को हुए शिक्षिका गोलीकांड मामले को पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता से लेते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया था.गठित टीम के द्वारा छापेमारी कर 24 घंटे के भीतर शिक्षिका गोलीकांड मामले का उद्भेदन कर मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर कानूनी प्रक्रिया पूरा कर न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया गया है. गठित छापेमारी दल में थानाध्यक्ष विजय प्रकाश, पुअनि अरविंद कुमार, राजू कुमार, सोना कुमार, राकेश कुमार, सि/735 निर्भय कुमार शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

