कोढ़ा उत्तर प्रदेश के रेवड़ी निवासी 11 वर्षीय कृष्णा कुमार, एक महीने पूर्व अपने मामा के घर मकईपुर आया था. अचानक घर से लापता हो गया था. किसी बात पर डांट-फटकार मिलने के कारण वह शाम चार बजे के करीब मामा के घर से भाग गया था. परिवार वालों ने बच्चे को ढूंढने के लिए हरसंभव प्रयास किया लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका. भटकते हुए मासूम कृष्णा हाजीपुर कटिहार तक पहुंच गया. ग्रामीणों को जब यह बच्चा असहाय अवस्था में भटकता मिला तो उन्होंने तुरंत उसे स्थानीय कोलासी पुलिस को सौंप दिया. कोलासी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बच्चे से बातचीत कर उसके परिजनों की जानकारी जुटाई और संदलपुर पंचायत के मकईपुर स्थित उसके मामा के घर वालों से संपर्क किया. बच्चे के परिजन कोलासी पुलिस शिविर पहुंचे. जहां उन्होंने कृष्णा कुमार की पहचान की. बच्चे को सकुशल पाकर परिजनों की आंखों से आंसू छलक पड़े. पुलिस द्वारा पूरी औपचारिकता पूरी करने के बाद बच्चे को उसके परिवार को सुपुर्द कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

