कटिहार मुख्यालय के निर्देश एवं समाहर्ता के आदेश पर शनिवार को उत्पाद विभाग परिसर में अंचल पदाधिकारी की अध्यक्षता में उत्पाद पुलिस ने जब्त 1200 लीटर शराब को नष्ट कर दिया. जानकारी के अनुसार पटना मुख्यालय के निर्देश पर जिला समाहर्ता सह जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीना के आदेश पर कटिहार सदर सीओ अंशु कुमार की अध्यक्षता एवं उत्पाद निरीक्षक आर्यन राज की उपस्थिति में उत्पाद पुलिस ने 50 कांड में जब्त शराब को नष्ट किया. उत्पाद निरीक्षक ने बताया कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में उत्पाद पुलिस की ओर से की गयी कार्रवाई में जब्त 740 लीटर देसी शराब एवं 460 लीटर विदेशी शराब विनष्ट किया गया. इस मौके पर अन्य उत्पाद पुलिस पदाधिकारी व बल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है