मनिहारी मनिहारी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दोगच्छी से दो युवकों को देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया. रोहित कुमार व पवन कुमार की गिरफ्तारी हुई है. एक देशी कट्टा, दो खोखा, एक जिंदा गोली, दो मोबाइल, एक बाइक व 480 रुपए के साथ गिरफ्तार किया गया. मनिहारी थाना कांड संख्या–83/25 दर्ज कर आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेजा गया. उधर मनिहारी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नीमा से दो व्यक्ति को विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया. विकास सहनी व सुशील हंसदा को गिरफ्तार किया. 11 लीटर 675 एमएल विदेशी शराब व एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया. न्यायिक हिरासत में भेजा गया. मौके पर एसआई रामबहादुर शर्मा, एसआई गौतम कुमार, एसआई सद्दाम हुसैन, पीएसआई सत्यम कुमार, पीएसआई अमीत राय आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

