मनिहारी मनिहारी थाना पुलिस ने कई मामले के अलग-अलग आरोपित को गिरफ्तार किया है. समकालीन अभियान के तहत विशेष छापामारी के क्रम में एक एनबीडब्लू वारंटी अमित कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया. दिवा गशती के क्रम में वाहन चेकिंग के दौरान नीमा टोला से एक व्यक्ति मोनू कुमार साह को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. 18 लीटर 150 एमएल शराब बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया. मनिहारी थाना में कांड संख्या 126/25 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया. विशेष छापामारी के दौरान मनिहारी थाना कांड संख्या 304/24 हत्या के फरार प्राथमिकी अभियुक्त पप्पू कुमार सिंह, शिमलापाड़ा नीमा को गिरफ्तार किया गया. मनिहारी थानाध्यक्ष पंकज आनंद ने बताया कि सभी आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेजा गया. एसआई राजवीर कुमार साहु, एसआई हरिशंकर सिंह, पीएसआई अमीत कुमार राय, एएसआई अरूण कुमार राम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है