– 18424 अभ्यर्थी होंगे शामिल कटिहार जिले में गृहरक्षकों के नामांकन को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां जोरशोर से चल रही है. स्थानीय राजेन्द्र स्टेडियम में 10 जून से एक जुलाई तक तिथि निर्धारित है. विभागीय वेबसाइट पर अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र जारी होने पर डाउनलोड कर सकते हैं. शारीरिक दक्षता जांच में अभ्यर्थी को दौड़, ऊंचाई एवं सीना माप, ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेंक एवं चिकित्सकीय मापदंडो को पूरा करना होगा. गृह रक्षा वाहिनी के कमांडेंट ममता कुमारी के अनुसार शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा की शुरुआत 10 जून को होगी. शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा के पहले दिन पंजीकृत 700 पुरुष अभ्यर्थियों को दौड़ में शामिल किया जायेगा. जबकि इसके अगले दिन यानी 11 जून से हर दिन 1400 अभ्यर्थियों को शामिल किया जायेगा. कहा, पुरुष अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा 23 जून तक चलेगी. कुल 11 दिन तक चलनेवाली इस जांच प्रक्रिया में कुल 14139 अभ्यर्थी शामिल होंगे. महिला अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा 24 जून से शुरू होगी. इस जांच परीक्षा में हर दिन 700 महिला अभ्यर्थियों को शामिल किया जायेगा. कुल सात दिन यानी एक जुलाई तक होनेवाली शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा में कुल 4284 महिला व एक ट्रांसजेंडर अभ्यर्थी शामिल होंगे. शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा स्थल राजेंद्र स्टेडियम को तैयार किया जा रहा है. डीएम मनेश कुमार मीणा, एसपी वैभव शर्मा, होम गार्ड के समादेष्टा ममता कुमारी सहित अन्य अधिकारी तैयारी का लगातार जायजा ले रहे है. डीएम, एसपी सहित अन्य अधिकारियों ने राजेंद्र स्टेडियम पहुंचकर भी तैयारी का जायजा लिये है तथा स्वच्छ व पारदर्शिता के साथ होम गार्ड जवान के नामांकन को लेकर कई निर्देश भी दिये है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है