कटिहार नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 43 के लालू नगर में सड़क निर्माण के दौरान रविवार को अतिक्रमण के कारण सड़क निर्माण का कार्य रोक कर लोगों ने हंगामा किया. लोगों ने कहा कि अतिक्रमण के कारण सड़क की चौड़ाई कम हो गई है. आमलोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है. अतिक्रमण हटाने के लिए मोहल्लेवासियों ने पहले आपसी स्तर पर कई बार प्रयास किया, लेकिन जब कोई समाधान नहीं निकला तो नगर निगम को लिखित शिकायत दी. नगर थाना के डायल 112 पर भी इसकी सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और अतिक्रमण करने वाले लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन बात नहीं बनी. इसके बाद पुलिस ने मोहल्लेवासियों से लिखित आवेदन लेने की बात कही और आवेदन मिलने पर कार्रवाई का आश्वासन दिया. कहते हैं स्थानीय लोग मुहल्लेवासी महादेव प्रसाद, बिंदा देवी, पप्पू साह, सुमित्रा देवी, दिलीप चौरसिया, रानी देवी, आदित्य कुमार, सुलोचना देवी, आनंद कुमार, अंजला देवी, आकाश कुमार, करण कुमार सहित अन्य लोगों ने बताया कि करीब 500 मीटर सड़क बन गई है जबकि़ 30 से 35 मीटर हिस्सा अतिक्रमण के कारण अधूरा है. सड़क की तय चौड़ाई 12 फीट है लेकिन अतिक्रमित हिस्से में यह घटकर मात्र 4 फीट रह गयी है. लोगों का आरोप है कई लोगों ने सड़क के लिए अपनी निजी जमीन तक दी है लेकिन शुरुआत वाले हिस्से में रामचंद्र निषाद द्वारा सड़क की जमीन पर घर बना लेने से निर्माण बाधित हो गया है. अतिक्रमण नहीं हटने से नाराज मोहल्लेवासियों ने सड़क निर्माण कार्य रोक दिया है. नगर थाना पुलिस मौका स्थल पर पहुंची तथा लोगों को समझाने बुझाने में जुट गयी. लोगों ने नगर निगम और नगर थाना पुलिस से निष्पक्ष जांच कर सख्त कार्रवाई की मांग की है. चेतावनी दी है कि कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन तेज किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

