– बीएसएनएल कार्यालय के समक्ष किया प्रदर्शन कटिहार एनसीसीपीए के तत्वावधान में पेंशनर्स एसाेसिएशन के आह्वान पर स्थानीय पेंशनर्स एसोसिएशन एआईबीडीपीए तथा कार्यालय के समक्ष सीसीए पेंशन नियमों के विरोध में बुधवार को प्रदर्शन किया गया. इस दौरान सरकार के विरोध में पूरजोर हल्ला बोला. एआईबीडीपीए जिला सचिव कटिहार के बीके सिंह, एआईबीएसएनएलपीडब्ल्यूए के अध्यक्ष शंकर झा ने पेंशनरों के खिलाफ काला कानून का विरोध किया. उनलोगों ने बताया कि पेंशनर्स एसोसिएशन तथा एआईबीडीपीए तथा एआईबीएसएनएल पीडब्ल्यूए के संयुक्त तत्वावधान में डीजीएम बीएनएल के कार्यालय के समक्ष सीसीए पेंशन नियमों के विरूद्ध प्रदर्शन किया गया. उन्होंने बताया कि पेंशन नियमों में पेंशनधारियों के पेंशन के निर्धारण में सेवानिवृतकाल प्राथमिकता दी गयी है. जो कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के विरूद्ध है. सामान्य पेंशनधारियों के पेंशन निर्धारण में भविष्य में असमानता का भय बना हुआ है. इस अवसर पर वक्ताओं ने विस्तृत रूप से आलोचना की. मौके पर बीएसएनएल के रामनाथ सिंह, अशोक कुमार उपाध्यक्ष एआईबीएसएनएल पीडब्ल्यूए, यूके मिश्रा, एसपी सुमन, नथूनी साह, जमील अख्तर, सुमन चौधरी, हरिनारायण, वासुदेव साह, मंगल मुमू, सीआर वर्मा, संजय कुमार, जनार्दन राय तथा सैकड़ों पेंशनधारकों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है