समेली ईद व रामनवमी को लेकर विधि व्यवस्था कायम रखने को लेकर गुरुवार को पोठिया थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने का निर्णय लिया. बीडीओ सत्येंद्र सिंह, सीओ प्रिय रंजन कुमार, थानाध्यक्ष विवेक कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में बैठक की गयी. बीडीओ सत्येंद्र सिंह कहा कि पर्व त्योहार श्रद्धा और आस्था का प्रतीक है. आपसी मिल्लत और भाईचारे के साथ मनाया जाना चाहिए. ऐसा कोई काम नहीं करना चाहिए. जिससे शांति व्यवस्था में खलल पड़ने की संभावना हो. ईदगाह स्थलों पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहेगा. ईद को लेकर जगह -जगह पुलिस बलों के साथ दंडाधिकारी की तैनाती की जायेगी. थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने कहा कि रामनवमी जुलूस के लिए प्रशासन से अनुज्ञप्ति प्राप्त करना होगा. अनुज्ञप्ति में चिन्हित मार्ग होकर ही जुलूस निकाला जायेगा. जुलूस में घातक अस्त्र- शस्त्रों के प्रदर्शन पर रोक रहेगी. सोशल मीडिया पर पैनी निगाह रखी जा रही है. बैठक में पुअनि अरविंद कुमार सिंह, लोजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कपिल देव पासवान, राजद जिला उपाध्यक्ष मिथुन यादव, मुखिया ह्रदय नारायण यादव, महेंद्र प्रसाद साह, राजेश मंडल, मुखिया प्रतिनिधि जय कुमार, विनोद चौधरी, सुबोध मंडल, शंकर मंडल, एतवारी दास, उपमुखिया संजय चौधरी, सलीम, सरपंच रमजान अली, मनीष झा, मोहनलाल राम, प्रेमचंद मंडल, सुमंत ऋषि,पैक्स अध्य्क्ष संजय पटेल, गोपाल झा, अजित मेहता, रंजीत कुमार सुखारी, नरेश केशरी, प्रदीप केशरी, मुन्ना मुस्ताक, युवा नेता संजीव कुमार भोलू शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

