बलिया बेलौन सालमारी थाना परिसर में ईद उल फितर, रामनवमी, चैती छठ, चैती दुर्गापूजा त्योहार को लेकर शुक्रवार को सीओ रिजवान आलम, थानाध्यक्ष राजेश कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक में ईद का त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में मनाने के लिए आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा की. थानाध्यक्ष ने बताया की ईद खुशियों का त्योहार है. रामनवमी श्रद्धापूर्वक मनाया जाता है. सौहार्दपूर्ण माहौल में दोनों पर्व मनाने की अपील की गयी. किसी को अनावश्यक टिप्पणी करने से परहेज़ करने की बात कही. अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की बात कही. बैठक में गणमान्य लोग बुद्धिजीवियों ने अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की सोमवार या मंगलवार को ईदगाहों में ईद की नमाज अदा की जायेगी. इस दौरान सड़क पर जाम नहीं लगे. इस पर ध्यान देने की बात कही. बैठक मैं दर्जनों लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

