कोढ़ा प्रखंड के उत्तरी सिमरिया पंचायत में एनएच-81 से मुकेश ठाकुर के घर तक जिला परिषद मद से निर्मित इस सड़क का हाल कुछ महीनों में ही खराब हो गयी है. सड़क से गिट्टी और बालू उखड़ने लगी है. इसकी हालत जर्जर होती जा रही है. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस सड़क के निर्माण स्थल पर कोई सूचना पट्ट नहीं लगाया गया है. परियोजना पर कितने रुपए खर्च किए गये. किस एजेंसी ने निर्माण कराया और किन मानकों के तहत काम हुआ. केवल एक शिलान्यास बोर्ड लगाकर काम पूरा मान लिया गया. स्थानीय ग्रामीण भरत प्रसाद गुप्ता, दिलीप ऋषि, जैकी ऋषि, लाली शर्मा, पवनी मंडल, बजरंगी गुप्ता आदि ने बताया कि इस सड़क का निर्माण पूरी तरह से मनमाने ढंग से किया गया. ग्रामीणों का कहना है कि पहले यहां भारी जलजमाव की समस्या थी. लोगों को उम्मीद थी कि सड़क बनने के बाद परेशानी दूर होगी लेकिन निर्माण कार्य में लापरवाही के चलते अब भी पानी निकासी की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि इस सड़क का निर्माण बेहद खराब गुणवत्ता से किया गया है. जिससे यह कुछ ही महीनों में टूटने लगी है. स्थानीय लोगों ने जांच की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

