– जीत से लेकर सरकार बनाने काे सभी दल के कार्यकर्ताओं कर रहे दावा – किस बूथ से किस प्रत्याशी को मिला कितना वोट, गुणा भाग कर जीत हार का कार्यकर्ता कर रहे आंकलन कटिहार जिले में दूसरे चरण के तहत 11 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव में रिकार्ड तोड़ वोट डाले गये. मतदान प्रतिशत पहली बार रिकार्ड होने के बाद दलीय व निर्दलीय प्रत्याशी जहां गदगद हैं. दूसरी ओर दूसरे दिन सुबह से ही अपनी जीत से लेकर सरकार बनाने का सभी दल के कार्यकर्ता दावा कर रहे हैं. किस बूथ से किसको कितना वोट मिला. इसको लेकर जीत हार का गुणा भाग कर आंकलन में जुटे हुए हैं. इतना ही नहीं कई दलों के कार्यकर्ता हर तरफ अपनी जीत का कयास लगा रहे हैं. पक्ष व विपक्ष के कार्यकर्ता अपनी अपनी सरकार बनने का कयास लगा रहे हैं. कई लोगों का कहना है कि चुनाव में पड़े मत के बाद एक दूसरे से आगे बताने को लेकर सिद्ध करने में जुटे हुए हैं. कटिहार विधानसभा से वीआईपी के प्रत्याशी सौरभ कुमार अग्रवाल के लिए कार्यकर्ता गुणा भाग कर जीत का आंकलन कर रहे हैं. दूसरी ओर भाजपा कार्यकर्ता प्रत्येक बूथों पर पड़े वोटों की मन ही मन गणना कर तारकिशाेर प्रसाद को जीतने का सौ प्रतिशत दावा कर रहे हैं. निर्दलीय, जनसुराज के कार्यकता भी पीछे नहीं हैं. वे लोग अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं. विपक्षी कार्यकर्ता जहां अपने प्रत्याशी की जीत को लेकर पक्ष के कोर वोटरों में लगी सेंध को आधार मान रहे हैं. जबकि सत्ता पक्ष के कार्यकताओं का कहना है कि निर्दलीय व जनसुराज के प्रत्याशियों को पड़े विपक्ष के गुणा भाग पर पानी फेर सकता है. बहरहाल कटिहार के सात विधानसभा के 87 प्रत्याशियों का भाग्य मतदाताओं ने मंगलवार को ईवीएम में कैद कर दिया है. अब 14 नवम्बर को प्रत्याशियों के भाग्य का मतगणना के दौरान फैसला हो पायेगा. उसी दिन पता चल पायेगा कि कटिहार के सभी सात विधानसभा में किसकी जीत और किसकी हार होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

