– अभिभावक संग संकायध्यक्षों की हुई बैठक में 135 अभिभावक हुए शामिल – विद्यार्थियों के शैक्षणिक प्रदर्शन उपस्थिति व्यवहार व भविष्य की योजनाओं पर की चर्चा कटिहार राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज कटिहार में शनिवार को अभिभावक-प्रवक्ता बैठक की शुरुआत प्राचार्य डॉ रवि कुमार के स्वागत एवं परिचयात्मक भाषण के साथ हुआ. कहा कि वर्तमान समय में अभिभावक अपने बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा और भविष्य को लेकर पहले से अधिक जागरूक हैं. अभिभावकों ने बच्चों को समय देना और उनके सर्वांगीण विकास पर ध्यान केंद्रित करना उनके उज्ज्वल भविष्य की आधारशिला है. मौका था अभिभावक संग संकायध्यक्षों की बैठक जिसमें 135 अभिभावक शामिल हुए. उन्होंने यह भी कहा कि अभिभावक ही बच्चों की वास्तविक रीढ़ होते हैं. अभिभावक–प्रवक्ता बैठक के प्रभारी गजानन राजक ने इस कार्यक्रम को सफलता पूर्वक आयोजित करने में अपनी पूर्ण निष्ठा और सक्रिय भूमिका निभायी. कार्यक्रम में कुल 135 अभिभावकों ने भाग लिया. अपने बच्चों की प्रगति एवं प्रदर्शन संबंधी जानकारी से अवगत हुए. इस अवसर पर सभी संकाय सदस्यों व कर्मचारियों ने अभिभावकों से विस्तृत रूप से संवाद किया. विद्यार्थियों के शैक्षणिक प्रदर्शन, उपस्थिति, व्यवहार व भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की. बैठक का उद्देश्य अभिभावकों और संस्थान के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करना था. जिसे सफलता पूर्वक निर्वाहन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

