कटिहार सूर्या जनमानस विकास समिति की ओर से ब्लड सेन्टर, सदर अस्पताल में बुधवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें कई लोगो ने इस शिविर में स्वेच्छा से रक्तदान किया. शिविर का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ जितेन्द्र नाथ सिंह, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ आशा शरण ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर डीपीएम (डेप्कू) शौनिक प्रकाश भी मौजूद रहे. इस दौरान सूर्या जनमानस के संस्थापक सह सचिव केशव रंजन, विनय कुमार, लालेश्वर पोद्दार, आरती कुमारी, कुमार दिव्यांशु ने रक्तदान किया. ब्लड डोनेशन कैम्प का संचालन डॉ बैद्यनाथ, रवि शंकर झा, परवेज जाफर अशर्फी, राम निरेखन दुबे, हेमन्त कुमार ने किया. मौके पर परामर्शी डॉ आभा कुमारी, मीनू कुमारी, प्रभारी लेखापाल प्रभाकर लाल दास, अताउर रहमान, चंदा सिन्हा, जियारूल हक, साहिल इकबाल, रिंकू देवी, पिंकी कुमारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

