23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

7027 में मात्र 1189 अभ्यर्थी परीक्षा में हुए सम्मिलित

7027 में मात्र 1189 अभ्यर्थी परीक्षा में हुए सम्मिलित

– 5838 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में नहीं ली दिलचस्पी – कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुई कार्यालय परिचारी की परीक्षा कटिहार कड़ी सुरक्षा व्यवस्था व संगीन के साये में बिहार कर्मचारी चयन आयोग की ओर से रविवार को कार्यालय परिचारी पद के लिए प्रतियोगिता परीक्षा शहर के 18 केंद्रों पर ली गयी. यह परीक्षा एक पाली यानी दिन के 12.00 बजे से अपराह्न 2.00 बजे तक हुई. परीक्षा में कुल 7027 में से मात्र 1188 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए है. 5838 अभ्यार्थी अनुपस्थित रहे. इस बीच प्रशासनिक अधिकारियों ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर जाकर परीक्षा संचालन का जायजा लिया. अभ्यर्थियों के लिए मुख्य द्वार सहित कई स्थानों पर तलाशी ली गयी. सभी परीक्षा केंद्रों पर इंटरनेट सेवा बाधित रखने के उद्देश्य जैमर भी लगाया गया है. साथ ही बाहरी गतिविधियों नजर रखने के लिए परीक्षा केंद्र पर वीडियोग्राफी भी करायी गयी. उड़न दस्ता टीम ने भी विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर जाकर परीक्षा संचालन का जायजा लिया. सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी के साथ सुरक्षा बल की तैनाती की गयी. साथ ही विधि व्यवस्था को बनाये रखने के लिए भी गस्ती दल भी भ्रमण करते रहे. परीक्षा केंद्र के के आसपास सुरक्षा बलों को भी तैनात किया गया है. अनुमंडल पदाधिकारी की ओर से धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लगायी गयी थी. परीक्षा केंद्र के 200 मीटर के आसपास निषेधाज्ञा लागू की गयी. इन 18 केंद्रों पर हुई परीक्षा बिहार कर्मचारी चयन आयोग की ओर से संचालित कार्यालय परिचारी पद के लिए शहर में 18 केंद्र बनाया गया है. जिन केंद्र में यह परीक्षा ली गयी है. उनमें एमजेएम महिला कॉलेज, राजकीय हाई स्कूल शरीफगंज, प्लस टू राजकीयकृत उच्च विद्यालय सदर अस्पताल रोड, प्लस टू गांधी हाई स्कूल न्यू कॉलोनी, मारवाड़ी उच्च माध्यमिक पाठशाला डहेरिया, उमा देवी मिश्रा बालिका उच्च विद्यालय (मध्य विद्यालय) साहित), प्लस टू आदर्श हाई स्कूल (मध्य विद्यालय साहित) न्यू कॉलोनी, माहेश्वरी एकेडमी, एमबीटीए इस्लामिया उच्च माध्यमिक विद्यालय, हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय मिरचाईबाड़ी, हाई स्कूल बीएमपी सात, मारवाड़ी पाठशाला बड़ा बाजार, उर्दू मध्य विद्यालय कदवा रामपाड़ा, मध्य विद्यालय मिरचाईबाड़ी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बर्मा रिफ्यूजी कॉलोनी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय व स्कॉटिश पब्लिक स्कूल बरमसिया शामिल है. शहर में रही चहल-पहल बीएसएससी की इस परीक्षा को लेकर शहर में चहल-पहल बनी रही. परीक्षा प्रारंभ होने एवं समाप्ति के समय कई प्रमुख पथों में जाम की स्थिति बनी रही. शहर के सदर हॉस्पिटल रोड, बड़ा बाजार, न्यू मार्केट रोड, मिरचाईबाड़ी, शरीफगंज, हृदयगंज, रेलवे कॉलोनी आदि विभिन्न पथों पर कुछ समय के लिए जाम की स्थिति बन गयी. परीक्षार्थी पूर्वाह्न 10:00 बजे से ही अपने अपने निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने लगे थे. इसके बाद 12:00 बजे से 3:00 बजे दिन तक शहर में चहल पहल रही. इसी दौरान कई मुख्य पथों पर जाम की स्थिति बनी रही. ट्रैफिक पुलिस को भी जाम हटाने के लिए मशक्कत करनी पड़ रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel