प्रतिनिधि, कोढ़ा कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र में मतदान संपन्न होने के बाद अब चौक-चौराहों, बाजार और चाय-नाश्ते की दुकानों पर चुनावी चर्चा का दौर तेज हो गया है. लोग अपने-अपने पसंदीदा प्रत्याशी की जीत को लेकर तर्क-वितर्क में जुट गए हैं. कहीं समूह में बैठे युवा मतदान प्रतिशत के आधार पर जीत-हार का अनुमान लगा रहे हैं, तो कहीं बुजुर्ग जातीय व क्षेत्रीय समीकरणों का विश्लेषण करते नजर आ रहे हैं. ग्रामीण इलाकों में भी यही माहौल है. खेतों, गलियों और चौपालों पर सिर्फ चुनावी चर्चा हो रही है. कोई कहता दिख रहा है कि इस बार मुकाबला कांटे का है, तो कोई दावा कर रहा है कि जनता का रुझान पहले से तय हो चुका है. महिलाओं में भी चर्चा का उत्साह कम नहीं है. वे भी अपने पसंदीदा उम्मीदवार की जीत को लेकर आत्मविश्वास से भरी हैं. पूरा कोढ़ा क्षेत्र इस समय एक ही सवाल पर केंद्रित है कौन बनेगा कोढ़ा का विधायक मतदान खत्म होते ही अब लोगों की निगाहें मतगणना की तारीख पर टिक गई हैं. जब यह तय होगा कि जनता की अदालत में किस उम्मीदवार को जीत का ताज मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

