प्रतिनिधि, कटिहार विधानसभा चुनाव 2025 संपन्न होने के बाद बुधवार को कटिहार में चुनावी माहौल एकदम शांत नजर आया. जिस शहर में पिछले कई दिनों से चुनावी शोर-शराबा, नारों की गूंज और समर्थकों की भीड़ से मुख्य सड़कों से लेकर गलियां गुलजार रहती थी. वहीं अब सन्नाटा छा गया है. उम्मीदवारों के पार्टी कार्यालय जो अब तक कार्यकर्ताओं व समर्थकों से खचाखच भरे रहते थे. अब वीरान दिख रहे हैं. कटिहार के सभी प्रमुख प्रत्याशियों के कार्यालय में अब सिर्फ कुछ गिने-चुने कार्यकर्ता ही नजर आ रहे हैं. चुनाव प्रचार और मतदान की व्यस्तता के बाद उम्मीदवार अब शांत मन से परिणामों का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि सभी उम्मीदवारों के दिल की धड़कन भी पहले से काफी तेज हो गई है. कई कार्यालयों में पोस्टर और बैनर अब भी लगे हुए हैं. लेकिन वहां पहले जैसी हलचल नहीं दिख रही. चुनाव प्रचार के दौरान हर दिन सुबह से देर रात तक दर्जनों कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय में जुटे रहते थे. रणनीतियां बनती थी. मतदाताओं तक पहुंचने की योजना बनायी जाती थी. अब सब कुछ थम गया है. बस अब सभी को 14 नवंबर को आने वाले परिणाम का इंतजार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

