बलिया बेलौन श्रावणी पूर्णिमा के अवसर पर मिनी बाबा धाम के नाम से प्रसिद्ध गोरखनाथ धाम मंदिर में शिव भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. करीब पांच लाख श्रद्धालुओं ने गोरखनाथ धाम में जल अर्पित कर अपनी मनोकामना पूरी होने के लिए बाबा गोरखनाथ से आशिर्वाद प्राप्त किया. बोल-बम कांवरियों ने मनिहारी से गंगा जल भर कर पैदल बाबा गोरखनाथ धाम पहुंच कर जल अर्पित किया. शुक्रवार की शाम से श्रद्धालुओं का आना प्रारंभ होने के बाद रात भर श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी रहा. शनिवार की सुबह तक यह सिलसिला जारी रहा. एसडीओ दीक्षित श्र्वेतम, एसडीपीओ अजय कुमार, सीओ रिजवान आलम, थानाध्यक्ष राजेश कुमार दल-बल के साथ उपस्थित रह कर श्रद्धालुओं की सुविधा पर विशेष ध्यान दिये. यहां दूर दराज से पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा सहित पड़ोसी देश नेपाल, भुटान से भी शिवभक्त पहुंचे थे. पूजा को लेकर महिलाओं एवं युवतियों में खासा उत्साह देखा गया. बोलबम कांवरियों ने सुख शांति के लिए बाबा गोरखनाथ धाम में पूजा कर अपनी मनोकामना पूर्ण होने के लिए आशीर्वाद मांगा. बाबा गोरखनाथ धाम केसरिया रंगों से पटा रहा. ओम नमः शिवाय एवं बोल बम के जयकारे के बीच भक्तों ने शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की. सालमारी बाजार भी कांवरियों से भरा रहा. जगह- जगह बोलबम सेवा शिविर लगाया था. बाबा गोरखनाथ धाम में करीब पांच लाख की संख्या में शिवभक्तों ने जल अर्पित किया. कमेटी के सचिव पिंटू यादव, उपाध्यक्ष अक्षय सिंह, निरंजन यादव, फन्नी सिंह, देवनारायण नुनिया, सन्नी यादव, पंचा यादव, लालू दास, मिथुन यादव, राधाकांत घोष, राजू घोष, प्रशांत सिंह, बिट्टू सिंह, रामबिलास शर्मा, चन्दन यादव, गुड्डू शर्मा, कार्तिक साह, शंकर राय, शौरभ यादव, अंकित यादव, फनी दास आदि कमेटी के अन्य सदस्यों का पूर्ण सहयोग रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

