समस्तीपुर/कटिहार. मनिहारी से जयनगर जाने वाली 15283 जानकी एक्सप्रेस के समय सारणी में बदलाव किया गया. यह ट्रेन अब कटिहार से 35 मिनट पहले रवाना की जायेगी. मनिहारी से लेकर कटिहार तक ट्रेन के समय सारणी में बदलाव किया गया है. मनिहारी में यह ट्रेन रात 10:45 की जगह 10.15 बजे रवाना की जायेगी, जबकि महियारपुर यह ट्रेन 10:58 की जगह 10. 27 बजे पहुंचेगी. मसाही यह ट्रेन 11:15 की जगह 10.42 में खुलेगी, जबकि कटिहार से यह ट्रेन 11:45 की जगह 11:10 बजे रात में रवाना होगी. 17 नवंबर से ट्रेन के समय सारणी में यह बदलाव कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

