23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खनुवां गावं में नाइट शाॅट पिच क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू

खनुवां गावं में नाइट शाॅट पिच क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू

हसनगंज प्रखंड स्थित ढेरुआ पंचायत के खनुवां गांव में एक दिवसीय नाईट शाॅट पिच क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. आयोजित टूर्नामेंट का उद्घाटन सामाजसेवी सद्दाम हुसैन व हारुन रशिद ने फीता काटकर किया. खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि खेल हमारे जीवन का अहम हिस्सा होता है. खेल से हमारा शारीरिक व मानसिक विकास के साथ हमें अनुशासन सिखाता है. समाज में एक भाईचारा कायम होता है. खिलाड़ियों से हाथ मिलाते हुए उनके हौसले को अफजाई करते हुए कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलें और अपने समाज सहित अपने देश का नाम रौशन करें. टूर्नामेंट में कुल 08 टीमों ने हिस्सा लिया. 06 ओवर के इस खेल में उद्घाटन मैच ढेरुआ वर्सेस एटूजेड खनुवां टीम के बीच शुरु हुआ. टूर्नामेंट कमेटी के सदस्यों ने बताया कि विजेता टीम को 6000 नगद और ट्रॉफी के साथ नवाजा जायेगा. साथ ही उपजेता टीम को 4000 नगद और ट्रॉफी के साथ सम्मानित किया जायेगा. खेल दौरान कमेटी के सदस्यों के द्वारा लाइट व खेल प्रेमियों के लिए समुचित व्यवस्थाएं की गई थी. खेल प्रेमियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसको लेकर कमेटी के सदस्य पूरी तत्परता से मुस्तैद दिखें. मौके पर सैकड़ों की संख्या में उपस्थित खेल प्रेमियों ने हर चौके छक्के पर जमकर तालियां बजाते हुए खिलाड़ियों के हौसले को अफजाई करते रहे. समाजसेवी मौलाना इम्तियाज हाशमी, पैक्स अध्यक्ष मखदुम, जियाउल हक, तौसीफ, ऐहशान, सोनू, राहुल उर्फ विक्की अफरीदी सहित कमेटी के सदस्य व सैकड़ों की संख्या में खेल प्रेमी आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel