7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

न्यूजलपाईगुड़ी स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन के रूप में चयनित : डीआरएम

कटिहार रेल मंडल में हो रहे कार्यों को समय पर पूरा करने का दिया निर्देश

कटिहार. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बुधवार की शाम पूरे भारतवर्ष में एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान कटिहार रेल मंडल में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय स्थित सभागार में डीआरएम सुरेंद्र कुमार ने आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जानकारी देते हुए कहा कि इस बार का रेल बजट के दौरान आवंटित फंड से कटिहार रेल मंडल के कई सेंशन कार्यों को अपने निर्धारित समय सीमा के अंतराल पूरा किया जायेगा. कटिहार रेल मंडल की 18 स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन की तरह पुनर्विकास किया जा रहा है. जबकि 12 एफओबी सहित मालदा- कुमेदपुर, कुमेदपुर -एनजेपी, कटिहार- जोगबनी, अररिया- गलगलिया आदि सेक्शन में डबलिंग आदि के कार्यों को आगामी वित्तीय वर्ष में पूरा किया जायेगा. जबकि कटिहार रेल मंडल का न्यूजलपाईगुड़ी स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन के रूप में चयनित किया गया है. इसके अलावा रेल बजट में पूरे भारतीय रेल में यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा, संरक्षा को प्राथमिकता देते हुए कटिहार रेल मंडल में यात्रियों की सुविधाओं के मद्देनजर कई नयी योजनाओं को लाया जा रहा है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से नयी अत्याधुनिक तकनीक और कई नयी योजनाओं को जल्द ही क्रियान्वयन किया जायेगा. जिसकी पूर्ण विवरण जल्द ही आ जायेगी. डीआरएम सुरेंद्र कुमार ने कहा की रेल बजट के दौरान नॉर्थ ईस्ट को 10,376 करोड़ रुपये मिले है. जबकि बिहार को 10,033 करोड़ और पश्चिम बंगाल को 13,941 करोड़ रुपए मिले है. बिहार में रेलवे का 100 प्रतिशत विद्युतीकरण किया जा चुका है. तथा बिहार के 92 स्टेशनों का अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्निमाण किया जा रहा है. बिहार में 79356 करोड़ की लागत से नई लाईन व दोहरीकरण व आमान परिवर्तन की 55 परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है. इस बार रेल बजट का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रेल गाड़ियों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए आवंटित किया गया है. जिसमें दो लाख 62 हजार करोड़ रुपये के कुल बजट में से एक लाख करोड़ रुपये से अधिक रेल सुरक्षा संबंधी उपायों के लिए रखे गए हैं. पिछले दस वर्षों में 31 हजार नए ट्रैक और 40 हजार किलोमीटर रेल मार्ग का विद्युतीकरण किया गया है. ये हम सब के लिए गर्व की बात है की कटिहार रेल मंडल अपने चौमुखी विकास की दिशा में अग्रसर है. इस मौके पर डीआरएम सुरेंद्र कुमार के साथ एडीआरएम मनोज कुमार सिंह, सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कलिता, डीसीएम संगीता मीणा, एसीएम सुमित कुमार सहित अन्य रेल अधिकारीगण उपस्थित थे.

स्पेशल ट्रेन आज से होगी शुरू

रेल प्रशासन द्वारा गर्मियों की मौजूदा भीड़ के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्वोत्तर सीमा रेलवे ने यात्रिओं की वढ़ती मांग को देखते हुए एक और जोड़ी साप्ताहिक विशेष ट्रेन शुरू करने का कदम उठाया है. इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए कटिहार रेल मंडल के डीआरएम सुरेंद्र कुमार ने बताया कि यह साप्ताहिक विशेष ट्रेन गुरुवार को दोपहर तीन बजे कटिहार स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक से रवाना होगी. यह ट्रेन कटिहार और अमृतसर के बीच साप्ताहिक आधार पर दोनों दिशाओं में चार ट्रिपों के लिए चलेगी. ये विशेष ट्रेनें बिहार और भारत के उत्तरी भाग के बीच मौजूदा रेल सेवाओं में सुधार करेंगी. जिससे छात्र-छात्रा और श्रमिकों को लाभ पहुंचाने के अलावा व्यापार और अन्य आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा. ट्रेन संख्या 05734 (कटिहार – अमृतसर) विशेष 25 जुलाई से 15 अगस्त, 2024 तक प्रत्येक गुरुवार को कटिहार से 11:40 बजे रवाना होगी और शनिवार को 00:10 बजे अमृतसर पहुंचेगी. वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 05733 (अमृतसर – कटिहार) विशेष 27 जुलाई से 17 अगस्त, 2024 तक प्रत्येक शनिवार को अमृतसर से 04:25 बजे रवाना होगी और रविवार को 15:00 बजे कटिहार पहुंचेगी. यह विशेष ट्रेन दोनों दिशाओं में नवगछिया, मुजफ्फरपुर, नरकटियागंज, गोरखपुर जंक्शन, गोंडा जंक्शन, कानपुर सेंट्रल, दिल्ली जंक्शन, चण्डीगढ़ जंक्शन, जलंधर शहर जंक्शन आदि के रास्ते चलेगी. इस ट्रेन में यात्रियों के लिए दो एसी थ्री टियर, 14 शयनयान और चार सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोचे होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel