9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नये विधायकों को लोगों की उम्मीदों पर खड़ा उतरना होगी चुनौती

नये विधायकों को लोगों की उम्मीदों पर खड़ा उतरना होगी चुनौती

कटिहार विधानसभा: कई बड़े काम कराना नवनिर्वाचित विधायक के लिए होगी बड़ी चुनौती कटिहार जिले में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब राज्य में नयी सरकार के गठन की प्रक्रिया चल रही है. अगली नयी सरकार के मंत्रिमंडल में कटिहार से किसी एनडीए विधायक को जगह मिलेंगी. इसको लेकर भी तरह-तरह के कयास लगाये जा रहे है. स्थानीय लोगों की मानें तो नयी सरकार के मंत्रिमंडल में कटिहार सदर से लगातार पांचवीं बार विधायक बने तारकिशोर प्रसाद के शामिल होने की संभावना अधिक है. लोग इसके लिए तर्क भी देते है. स्थानीय लोगों का मानना है कि जब 2020 में जनादेश के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनी थी. तब तारकिशोर प्रसाद न केवल उप मुख्यमंत्री बने थे. बल्कि कुछ विभागों के मंत्री भी थे. हालांकि जबतक सरकार नहीं बन जाती है. तबतक इज कयासों का दौर चलता रहेगा. पर इस बार लोगों की अपेक्षाएं भी सदर विधायक से कम नहीं है. लोगों की मानें तो इस बार जिस चुनौती का सामना करते हुए तारकिशोर ने पांचवीं बार जीत हासिल की है. उससे लोगों की उम्मीदें बढ़ गयी है. दरअसल कटिहार सदर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कटिहार नगर निगम के अलावा कटिहार सदर प्रखंड व हसनगंज प्रखंड है. खासकर शहरी क्षेत्र होने व जिला मुख्यालय होने की वजह से नवनिर्वाचित विधायक तारकिशोर के सामने अधिक चुनौती है शहर को जाम से मुक्ति, जल जमाव की समस्या का समाधान, सड़क व पुल पुलिया, नये उद्योग की स्थापना, बड़े शैक्षणिक संस्थानों की स्थापना, रेलवे ओवर ब्रिज आदि कई समस्याएं व बड़े काम है. जिन्हें अगले पांच वर्षों पूरा करना है. आरओबी को लेकर करनी होगी पहल कटिहार शहर रेलवे लाइन व रेलवे क्रासिंग से घिरा है. ऐसे में कई रेलवे क्रासिंग पर फाटक बंद रहने की वजह से लोगों को वाहनों के साथ घंटों रुकना पड़ता है. ऐसे में वहां भी जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. हालांकि कई बार समय समय पर यह बात सुर्खियों में आती रही कि निर्माणाधीन गौशाला रेलवे गुमटी की बाधाएं दूर हो गयी है. जल्दी ही कार्य को पूरा करने की प्रक्रिया शुरू होगी. दूसरी तरफ भगवान चौक रेलवे गुमटी पर रेलवे ओवरब्रिज बनाने की मांग भी अब जोर पकड़ेगी. हालांकि यह मामला पिछले पांच- छह साल से चल रहा है. पर अब तक जमीन पर कुछ दिखायी नहीं दे रहा है. ऐसे में गौशाला रेलवे गुमटी, भगवान चौक, बैगना रेलवे गुमटी, छीटाबारी रेलवे गुमटी, मोंगरा रेलवे फाटक सहित शहर से घिरे अन्य रेलवे फाटक पर रेलवे ओवरब्रिज बनाने को लेकर वर्षो से मांग उठती रही है. पर अबतक इस दिशा में ठोस पहल नहीं हुई. इस दिशा में नवनिर्वाचित विधायक तारकिशोर प्रसाद को पहल करनी होगी. बड़े उद्योग की स्थापना को लेकर हो पहल जिले में दो दशक पूर्व तक कई उद्योग कारखाने थे. पर धीरे-धीरे सब समाप्त हो गया है. कटिहार का पुराना जुट मिल व आरबीएचएम जूट मिल की पहचान देश के स्तर पर होती रही है. पर आज दोनों जूट में भी बंद पड़ा हुआ है. इसी तरह फ्लावर मिल, दियासिलाई फैक्ट्री सहित कई फैक्ट्री यहां संचालित होती थी. पर आज सब के सब बंद है. इसको लेकर भी कोई ठोस पहल नहीं की गयी. बड़े-बड़े वादे किए जाते रहे है. पर जूट मिल को खोलने की दिशा में कोई ठोस पहल नहीं हुई. साथ ही कटिहार को फिर से औद्योगिक नगरी के रूप में स्थापित करने के लिए भी कोई बहस नहीं हुई है. उल्लेखनीय है कि कटिहार में बड़े पैमाने पर मखाना, केला, मक्का आदि का उत्पादन होता है. लोगों को ऐसी उम्मीद है कि आने वाले समय मे विधायक श्री प्रसाद कटिहार में उद्योग स्थापना को लेकर पहल करेंगे. आईसीयू के बेहतर व्यवस्था की होगी पहल सदर अस्पताल को जिला अस्पताल का दर्जा प्राप्त है. जिला अस्पताल का दर्जा प्राप्त होने की वजह से ही यहां कई बड़े बिल्डिंग बन गये है पर पर्याप्त संख्या में चिकित्सक, विशेषज्ञ चिकित्सक व पारा मेडिकल स्टाफ की कमी की वजह से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा का लाभ नहीं मिल पाता है. आईसीयू का संचालन भी बेहतर तरीके से नहीं हो रहा है. साथ ही यह मामला भी समय समय पर सुर्खियां बनती रही है कि सदर अस्पताल परिसर में बिचौलियों का बोलबाला है. लोगों को उम्मीदवार है कि नयी सरकार बनने के बाद कटिहार से पांचवीं बार विधायक बनने पर तारकिशोर प्रसाद इसे गंभीरता से लेंगे व स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करेंगे. हर वर्ष जलजमाव से शहरवासी होते रहे परेशान दशकों से कटिहार शहर में जल जमाव की समस्या व्याप्त है. नगर निगम क्षेत्र के 45 वार्ड में अधिकांश हिस्सा जलजमाव की समस्या से जूझता है. शहर के ऐसे कई मोहल्ले है. जहां लोगों के घरों में पानी घुस जाता है. हल्की बारिश में भी सड़क व कुछ कुछ मुहल्ले में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. वर्षों से यहां के लोग जलजमाव की समस्या के समाधान को लेकर ठोस पहल की मांग करते रहे है. पर अब तक सिर्फ खानापूर्ति होती रही. इन दिनों स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज योजना के तहत कार्य कराया जा रहा है. शहर को जल जमाव की समस्याओं से मुक्ति के लिए प्रभावी पहल करनी होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel