बलिया बेलौन आवर आन स्कूल दनीयां आजमनगर में महान शिक्षाविद, समाज सुधारक स्वामी विवेकानंद के जयंती पर उन्हें याद किया. छात्रों को विवेकानंद के विचारों को बताते हुए कहा की शिक्षा के क्षेत्र में, समाज सुधार के क्षेत्र में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है. उनके जन्म दिवस पर देश भर में राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है. विद्यालय के सचिव रियाज आलम ने कहा कि छात्रों को भारत के महापुरुषों की जीवनी की जानकारी देने के उद्देश्य से इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. छात्रों को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए. विवेकानंद जी ने कहा है की जितना बडा संघर्ष होगा, जीत उतनी ही शानदार होगी. जब तक जीवित हैं, तब तक सीखते रहना चाहिए. अनुभव ही सर्वश्रेष्ठ शिक्षक है. छात्रों को प्रेरणा देते हुए प्राचार्य सुमित कुमार राय कहा की विवेकानंद जी ने कहा है की उठो, जागो, तब तक रूको नहीं जब तक की तुम अपना लक्ष्य प्राप्त नहीं कर लेते हो. शिक्षक, अभिभावक, छात्र- छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

