– केंद्र सरकार की ओर से जल्द की जायेगी आधिकारिक घोषणा सूरज गुप्ता, कटिहार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली मौजूदा केंद्र सरकार ने युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की स्वायत्तशासी संस्था नेहरू युवा केंद्र संगठन का नाम बदलकर मेरा युवा भारत (माई भारत) रखने जा रही है. जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी जायेगी. हालांकि पिछले कई दिनों से नेहरू युवा केंद्र संगठन के सभी आधिकारिक कार्य मेरा युवा भारत के नाम से संचालित की जा रही है. नेहरू युवा केंद्र संगठन के निदेशक ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा है कि जल्द ही भारत सरकार की ओर से आधिकारिक घोषणा की जायेगी. इस बीच वॉलिंटियर्स सलेक्शन कमेटी के सदस्य के रूप में भाजपा नेताओं को मनोनीत किया गया है. सलेक्शन कमेटी के सदस्य के रूप में मनोनीत करने संबंधी जारी पत्र मेरा युवा भारत, स्वायत्तशासी संस्था युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के उपनिदेशक की ओर से जारी की गयी है. इस पत्र में कहीं भी नेहरू युवा केन्द्र का नाम नहीं है. इस तरह के पत्र जारी होने के बाद यह माना जा रहा है कि नेहरू युवा केंद्र संगठन का नाम बदलकर मेरा युवा भारत की घोषणा अब महज औपचारिकता भर है. ग्रामीण युवाओं और गैर-छात्र युवाओं के भीतर नेतृत्व क्षमता विकसित करने व उसे राष्ट्रीय एवं सामाजिक विकास की मुख्य धारा में लाने के उद्देश्य से तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 1972 में नेहरू युवा केंद्र के रूप में संगठन की शुरुआत की गयी थी. 1987 में तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने इसे युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के अधीन एक स्वायत्तशासी संगठन का दर्जा दिया. वर्तमान में यह संगठन देश भर के 600 से अधिक जिलों में काम करती है. कटिहार जिले के 400 से अधिक गांव में है यूथ क्लब युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के स्वायत्तशासी संस्था के रूप में स्थापित होने के बाद कटिहार जिले में नेहरू युवा केंद्र 1986 में काम करना शुरू किया. कटिहार में नेहरू युवा केंद्र अपनी स्थापना कल से अब तक करीब 400 से अधिक गांव में युवा मंडल एवं महिला मंडल की स्थापना की है. दशकों बाद नेहरू युवा केंद्र का नाम बदलने के चर्चाओं के बीच इस पर राजनीति अब राजनीति भी गरमाने लगी है. इस संदर्भ में नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी जनक राज मीणा से जब बात की तो उन्होंने कुछ भी बताने इसकी इनकार कर दिया. निदेशक ने की पुष्टि इस संदर्भ में नेहरू युवा केंद्र संगठन के निदेशक सत्येंद्र प्रताप सिंह से दूरभाष पर बात करने पर उन्होंने बताया कि माई युवा भारत के नाम से यह संगठन संचालित होने की प्रक्रिया चल रही है. जल्द ही आधिकारिक घोषणा कर दी जायेगी. केबिनेट से स्वीकृति के बाद माई युवा भारत के नाम से इस संगठन का संचालन की प्रक्रिया चल रही है. केंद्र सरकार अपना निर्णय वापस लें: सांसद नेहरू युवा केंद्र का नाम बदलने पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस वर्किंग कमिटी के सदस्य व स्थानीय सांसद तारिक अनवर ने कहा कि मौजूदा सत्तारूढ़ केंद्र सरकार देश के संस्थापकों में से एक को मिटाने के अपने राजनीतिक एजेंडे को पूरा करने के लिए स्थापित संस्थानों को नष्ट करने पर आमादा है. जब से केंद्र में मोदी सरकार आयी है. तब से नेहरू गांधी के नाम से स्थापित संस्थान का नाम बदलने का काम कर रही है. केंद्र सरकार को एनवाईकेएस का नाम बदलने संबंधी प्रक्रिया पर तत्काल रोक लगानी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

