मनिहारी बाढ पीडितों को मुख्यमंत्री ने बाढ़ आनुग्राहिक राहत राशि डीबीटी के माध्यम से पीडितों के खाते में उपलब्ध करायी है. प्राकृतिक आपदा की घडी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदैव संवेदनशील व सजगता प्रकट की है. उक्त बातें मनिहारी विधान सभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी सह पूर्व एसटी आयोग अध्यक्ष शंभू सूमन ने कही. मनिहारी विधानसभा क्षेत्र की बडी आबादी इस वर्ष भी बाढ़ की चपेट में है. सभी बाढग्रस्त क्षेत्रों में सरकार के निर्देशानुसार सामुदायिक रसोई सहित अन्य बुनियादी सुविधाएं दी जा रही हैं. पीडित परिवारों के बीच बाढ़ आनुग्राहित राहत राशि उपलब्ध कराने की मांग की थी. मनिहारी विधान सभा क्षेत्र के मनसाही अंचल के 811 बाढ़ पीडित परिवारों, मनिहारी अंचल के 33680 बाढ पीडित परिवारों एवं अमदाबाद अंचल के 44053 बाढ़ पीडित परिवारों कुल 78544 बाढ़ पीडित परिवारों को डीबीटी के माध्यम मे प्रति परिवार सात हजार रूपये दिये किये गये हैं. जदयू नगर अध्यक्ष प्रकाश मौआर ने कहा कि पूर्व आयोग अध्यक्ष शंभु सुमन के सफल प्रयास से पहले भी जीआर राशि मिली थी. इस वर्ष भी जिन्हें जीआर राशि नहीं मिल पायी है वे निराश न हों उनके लिए भी प्रयास जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

