27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायमंड 11 चैंपियंस ट्रॉफी का विधायक ने किया उद्घाटन

डायमंड 11 चैंपियंस ट्रॉफी का विधायक ने किया उद्घाटन

कोढ़ा खेलो इंडिया अभियान के तहत युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने व उनकी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से डायमंड 11 चैंपियंस ट्रॉफी सीजन (33) 2025 का शुभारंभ हाई स्कूल मैदान गेड़ाबाड़ी बाजार में रविवार को हुआ. टूर्नामेंट का आयोजन प्रत्येक साल किया जाता है. यह क्षेत्र के खेल प्रेमियों के लिए एक बड़ा आयोजन बन चुका है. क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन विधायिका कविता पासवान, डीएसपी धर्मेंद्र कुमार, बीबी फातिमा, मुखिया भारती कुमारी ने किया. विधायक कविता पासवान ने कहा क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि यह टीम वर्क, अनुशासन और खेल भावना का प्रतीक है. यह देशभर में सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक है और हमें गर्व है कि हमारे क्षेत्र के युवा इस खेल में आगे बढ़ रहे है. डीएसपी धर्मेंद्र कुमार ने कहा चाहे क्रिकेट हो या कोई अन्य खेल, यह न केवल शारीरिक फिटनेस को बढ़ाता है. मानसिक मजबूती भी देता है. खेलों से युवाओं में अनुशासन और संयम की भावना विकसित होती है. पुष्पा इमरान ने कोढ़ा के खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा इस तरह के आयोजन खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं और यह देखकर खुशी होती है कि हमारे क्षेत्र में खेल के प्रति रुझान लगातार बढ़ रहा है. उद्घाटन के बाद पहला मुकाबला कटिहार और आजमनगर की टीमों के बीच खेला गया. मैदान पर दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. खेल प्रेमियों का भरपूर मनोरंजन किया. टूर्नामेंट का सफल आयोजन डॉ सुमन कुमार मिश्रा अध्यक्ष, गौरव मिश्रा कोषाध्यक्ष, अमित भंडारी, आशिक विराट, सागर झा, बादल मेहता, शाश्वत मिश्र, हार्दिक मिश्रा, रितेश चौधरी, अंजन कुमार स्कोरकार्ड प्रभारी समेत अन्य कमेटी सदस्यों के प्रयासों से संभव हो सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें