20.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना: नाबालिग छात्राओं को कर दिया लाभान्वित

मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना: नाबालिग छात्राओं को कर दिया लाभान्वित

– योजना के क्रियान्वयन में सामने आने लगी गड़बड़ी कटिहार बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की शुरुआत की गयी. आदर्श चुनाव आचार संहिता लगने से पूर्व शुरू की गयी इस योजना के तहत महिलाओं को रोजगार के लिए 10000 रुपये उनके बैंक खाते में भेजे गये. इस राशि से बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी राशि से रोजगार की शुरुआत की लेकिन, अब धीरे-धीरे योजना की गड़बड़ियां सामने आने लगी हैं. ताजा मामला जिले के डंडखोरा प्रखंड के रायपुर पंचायत से है. कई नाबालिक लड़कियों को मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना से जोड़ा गया है तथा उनके बैंक खाते में 10000-10000 की राशि भेजी गयी है. मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की नोडल एजेंसी जीविका के अधिकारियों से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि अगर किसी नाबालिक लड़की या अयोग्य महिला को महिला रोजगार योजना की राशि प्राप्त हुई है तो उसे वापस करना होगा. पड़ताल में डंडखोरा प्रखंड की रायपुर पंचायत की चार लड़कियां ऐसी मिलीं जिनके खाते में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की राशि भेजी गयी है. उन नाबालिग लड़कियों के पिता ने भी स्वीकार किया है कि उनकी बेटी के बैंक खाते में राशि आयी है. स्थानीय स्तर पर यह चर्चा जोरों पर है कि बड़ी संख्या में इस पंचायत के नाबालिग लड़कियों के खाते में राशि भेजी गयी है. कई लोगों ने यहां तक कहा कि अभी तक महिला रोजगार योजना से संबंधित लाभुकों की सूची जारी नहीं की गयी है. अगर लाभुकों की सूची जारी होती है तो बड़ी संख्या में अयोग्य लाभुकों का नाम सामने आयेगा. लाभुकों की सूची सार्वजनिक नहीं मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत जिन महिलाओं को लाभान्वित किया है. उसकी सूची अब तक सार्वजनिक नहीं की गयी है. रायपुर पंचायत के मंडल टोला निवासी घनश्याम मंडल की नाबालिक पुत्री के खाते में भी इस योजना की राशि भेजी गयी है. दूरभाष पर घनश्याम मंडल ने कहा कि उन्हें पता नहीं है. वह बाहर रहते है जबकि इसी गांव के एक अन्य नाबालिक लड़की के पिता दिनेश मंडल ने कहा उनकी बेटी के खाते में 10000 रुपया आया है. बातचीत में वह कहते हैं कि उनकी बेटी इस बार मैट्रिक की परीक्षा देगी. इसी तरह अन्य दो लड़की के खाते में भी राशि भेजी गयी है, जो स्थानीय उच्च विद्यालय डुमरिया एवं मध्य विद्यालय नवादा में पढ़ती है. लोगों की माने तो इस पंचायत में बड़ी संख्या में नाबालिग लड़की के खाते में राशि भेजी गयी है. कॉल रिसीव नहीं किया प्रखंड परियोजना प्रबंधक जब जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक से जानकारी लेने की कोशिश की गयी तो वह मिलने का समय नहीं दिया तथा मोबाइल पर भी उनसे संपर्क करने की कोशिश की गयी. लेकिन कई बार कॉल होने के बावजूद रिसीव नहीं किया. कहते हैं जिला परियोजना प्रबंधक जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक इन्द्रशेखर इंदु ने कहा कि अगर अयोग्य लाभुकों को मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना से लाभान्वित किया गया है तो उनसे राशि वापस ली जायेगी. उन्होंने यह भी कहा कि इस पूरे मामले की जांच की जायेगी तथा जो भी जिम्मेदार कैडर या जीविका कर्मी होंगे. उसके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel