प्रतिनिधि, अमदाबाद अमदाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में छह वर्षीय बालक के साथ अप्राकृतिक यौनाचार का मामला प्रकाश में आया है. मामले को लेकर पीड़ित बालक के पिता ने अमदाबाद थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़ित बालक के पिता ने आवेदन में कहा है कि उनका छह वर्षीय बेटा शुक्रवार को शाम में करीब पांच बजे अपने घर के पीछे सड़क पर खेल रहा था. उसी समय गांव के 16 वर्षीय एक किशोर ने उनके बेटे के साथ अप्राकृतिक की यौनाचार जैसी घिनौनी घटना काे अंजाम दिया. उन्होंने कहा है कि उनका पुत्र जब घर पहुंचा तो घटना के बारे में जानकारी दी. मामले को लेकर शनिवार को अमदाबाद थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है. इस संदर्भ में अपर थानाध्यक्ष विजय कुमार राम ने बताया कि मामले को लेकर विधि विरुद्ध बालक के तहत प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है. अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

