24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए चालीस सदस्यीय टीम का चयन

राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए चालीस सदस्यीय टीम का चयन

– स्वर्ण पदक विजेता राष्ट्रीय स्तर पर होनेवाले प्रतियोगिता में लेंगे भाग कटिहार 36वीं बिहार राज्य ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2025 का आयोजन 30 मई से 1 जून 2025 तक इंडोर स्टेडियम, फोर्ट एरिया, मुंगेर में होना तय हुआ है. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कटिहार जिला से 40 सदस्यों वाली ताइक्वांडो टीम का चयन अंतिम रूप से किया गया है. टीम शुक्रवार को कटिहार से मुंगेर के लिए रवाना होगी. कटिहार से चार राष्ट्रीय स्तर के रेफरी भी इस प्रतियोगिता में तकनीकी पदाधिकारी के रूप में भाग लेंगे. क्रमशः शिव शंकर झा, विकास यादव, ललन कुमार, सिमरन कुमारी शामिल हैं. बालिका टीम कोच के रूप में राहुल कुमार दास एवं बालक के टीम कोच के रूप में आकाश कुमार 40 सदस्यीय ताइक्वांडो टीम का नेतृत्व करेंगे. राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन मुंगेर ताइक्वांडो संघ के द्वारा किया जा रहा है. इस राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का संचालन एवं देखरेख मनोज कुमार सिंह (अंतर्राष्ट्रीय रेफरी) के निगरानी में होगा. प्रतियोगिता में कटिहार जिला के ताइक्वांडो टीम अधिक से अधिक पदक प्राप्ति की कामना खेल से जुड़े पदाधिकारियों ने की. कटिहार ताइक्वांडो एसोसिएशन, के महासचिव शैलेंद्र सिन्हा, कोषाध्यक्ष उदय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अखिलेश कुमार श्रीवास्तव, राज किशोर रमन, श्वेता यादव, कुमार गौरव, श्रेष्ठ राज, मकसूद आलम, इमरान, पुष्पेश कुमार, प्रकाश झा, सुहानी खातून, शिखा कुमारी, नरगिस एवं अन्य खेल प्रेमियों तथा संघ के अन्य सदस्यों ने चयनित खिलाड़ियों की उज्जवल भविष्य की कामना की. कटिहार ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया है कि इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी आगामी होने वाले राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता जो 23 जून से 25 जून 2025 तक हरिद्वार में आयोजित है में भाग लेने के लिए अंतिम रूप से चयनित माने जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel