कटिहार मारवाड़ी युवा मंच, कटिहार शाखा की ओर से सावन मास के अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शुक्रवार को स्थानीय इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप, कजरा चौक, कटिहार में 11वां निःशुल्क कांवरिया सेवा शिविर आयोजित किया. शिविर का उद्घाटन व दीप प्रज्वलन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमएलसी अशोक अग्रवाल एवं मेयर उषा देवी अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज राय ने किया. सेवा शिविर में कांवरियों के लिए फल, चॉकलेट, नींबू चाय, शरबत, स्वच्छ पेयजल, स्वास्थ्य परीक्षण के लिए मेडिकल टीम सदर अस्पताल द्वारा, नगर निगम द्वारा चलंत शौचालय एवं विशेष रूप से खिचड़ी का व्यापक स्तर पर वितरण किया गया. इस वर्ष 5000 से भी अधिक बमों को खिचड़ी का वितरण किया गया. मारवाड़ी युवा मंच के अनुरोध से सदर अस्पताल द्वारा उपलब्ध करायी गयी एम्बुलेंस ने सड़क दुर्घटना में शीघ्र ही मदद कर सदर अस्पताल पहुंचाया. इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष दीपक अग्रवाल, सचिव नितेश मित्तल ने कहा कांवरियों की सेवा करना शिव की सेवा के समान है. पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष व कटिहार शाखा के संरक्षक आकाश अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक संजीव सुरेका ने बताया कि शाखा इस सेवा कार्य को हर वर्ष बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ करती है और सभी सदस्यों का योगदान सराहनीय होता है. पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष आकाश अग्रवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विकास खण्डेलिया, पूर्व शाखा अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, निवर्तमान अध्यक्ष अमित सुरेका, सचिव नितेश मित्तल, कार्यक्रम संयोजक संजीव सुरेका, प्रांतीय संयोजक यश चौधरी, सदस्य हेमंत अग्रवाल, विशेष सहयोग रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

