9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत, जांच शुरू

विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत, जांच शुरू

परिजनों ने लगाया विषैला पदार्थ खिलाकर जान लेने का आरोप- जांच में जुटी आजमनगर पुलिस आजमनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बघोड़ा पंचायत के जलूका गांव में विवाहिता पूजा देवी की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. आजमनगर थाना क्षेत्र में शनिवार को एक 35 वर्षीय विवाहिता पूजा देवी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. मृतका के मायके पक्ष ने पति और ससुराल वालों पर जबरन प्वाइजन (जहर) खिलाकर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाते हुए आजमनगर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. परिजनों में मृतका के भाई विक्रम सिंह एवं बहन राखी सिंह ने बताया कि बहन पूजा की शादी आजमनगर थाना क्षेत्र के बघोड़ा पंचायत अंतर्गत जलूका गांव निवासी स्व पंचदेव सिंह के 45 वर्षीय पुत्र जितेंद्र सिंह के साथ हिंदू रीति रिवाज अनुसार वर्ष 2009 में हुई थी. तब से लेकर अब तक मेरी बहन को लगातार मानसिक तथा शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था. बहन बेहद परेशान रहती थी. जबकि मेरी बहन काे दो पुत्र भी है. दोनों बच्चों के ममता को देखकर किसी तरह उस घर में रहकर गुजर बसर कर रही थी. साथ ही उन्होंने कहा है कि पति और अन्य ससुराल के सदस्यों ने मिलकर उसे जहरीला पदार्थ खिलाया. जिसके कारण उसकी मौत हो गई. साथ ही यह भी कहा कि ससुराल पक्ष ने घटना की वास्तविक जानकारी छिपाने का प्रयास किया. मृतका के छोटे पुत्र द्वारा दूरभाष पर जानकारी दी गई. इसके बाद हम लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि शव को छोड़कर सभी फरार थे. तत्पश्चात आजमनगर थाना को इसकी जानकारी दी गई. जानकारी मिलते ही आजमनगर पुलिस घटना स्तर पर पहुंच शव का पंचनामा तैयार करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया. कहते हैं थाना अध्यक्ष थाना थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि मृतका के मायके पक्ष द्वारा आवेदन के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel