12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मनिहारी व बारसोई अनुमंडल को मिला सौगात, बनेगा अनुमंडल स्तरीय कृषि भवन

मनिहारी व बारसोई अनुमंडल को मिला सौगात, बनेगा अनुमंडल स्तरीय कृषि भवन

– वीडियो कांफ्रेसिंग के तहत सीएम ने किया निर्माण कार्य का शिलान्यास – एक करोड़, 38 लाख, 69 हजार 304 रूपये से बनेगा कृषि भवन कटिहार मनिहारी व बारसोई अनुमंडल को सीएम नीतीश कुमार द्वारा सौगात दिया गया है. दोनों अनुमंडल में कृषि भवन का निर्माण होगा. सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 62 अनुमंडल स्तरीय कृषि भवन का शिलान्यास वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से किया गया. जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि कटिहार जिला अंतर्गत मनिहारी एवं बारसोई अनुमंडल में कृषि भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया. निर्माण कार्य बीएमएसआईसीएल बिहार मेडिकल सविस एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा कुल 1,38,69,304 रुपये की लागत से किया जायेगा. निर्माण कार्य के लिए अन्नापूर्णा कुमारी खगड़िया को दिया गया है. एलओए भी जारी किया जा चुका है. शिलान्यास कार्यक्रम में मनिहारी अनुमंडल अवस्थित सभागार में बीएसडब्ल्एएन वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग में जिला कृषि पदाधिकारी, कटिहार मिथिलेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, मनिहारी कुमार सिद्धार्थ, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, मनिहारी सुदामा ठाकुर, बीएओ, सभी कृषि कर्मी व बीस प्रगतिशील किसान शामिल रहे. लाइव स्ट्रीमिंग द्वारा शिलान्यास कार्यक्रम के साक्षी बने. साथ ही चिह्नित स्थल का अवलोकन भी किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel