अमदाबाद. थाना क्षेत्र के किशनपुर पंचायत अंतर्गत भागेडीह गांव में ससुराल आये 30 वर्षीय युवक अनिल यादव की संदेहास्पद स्थिति में फांसी लगाकर हुई मौत से गांव में सनसनी फैल गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार कोढ़ा थाना क्षेत्र के स्व जगनू यादव का पुत्र अनिल यादव अपने पत्नी व बच्चों के साथ पंजाब से मजदूरी कर 23 फरवरी को घर लौटे थे. मंगलवार की सुबह ससुराल भागेडीह गांव में ससुर के घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर सड़क के किनारे एक नीम के पेड़ से फांसी के फंदा से अनिल यादव का लटकता शव देख गांव के लोग जुट गये. यह देख ग्रामीणों ने रस्सी का फंदा काटकर मृतक का शव नीचे उतारा. घटना की जानकारी अमदाबाद पुलिस को दी. सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष विजय कुमार राम, पुअनि संजीत प्रसाद पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया. आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक अनिल यादव की पत्नी कंचन देवी ने बताया कि उनके पति अनिल यादव का मानसिक स्थिति ठीक नहीं था. मृतक अनिल यादव का बहनोई अशोक यादव एवं उसकी बहन मीना देवी ने बताया कि अनिल यादव का सोमवार की रात झाड़ फूंक कराया जा रहा था. घटना को लेकर मृतक अनिल यादव की बहन मीना देवी पति अशोक यादव, उर्मिला पति स्व शंकर यादव, राधा देवी पति दिलीप यादव, फुदिया देवी पति स्व अरविंद यादव ने ससुराल वाले को दोषी मान रहे थे. बताया कि मृतक अनिल यादव का एक आठ वर्षीय, दूसरा छह वर्षीय पुत्र व एक चार वर्षीय एक पुत्री है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था. शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया गया है. मृतक के परिजनों से आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन प्राप्त होने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
विजय कुमार राम, अपर थानाध्यक्षB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है