बरारी प्रखंड में बुधवार को मकर संक्रांति का त्योहार स्नान ध्यान कर लाई, चूड़ा, दही, तिल ईष्ट देवता को चढ़ाकर मनाया गया. घरों की सफाई कर सुबह स्नान कर ईष्टदेवता की पूजा अर्चना कर प्रसाद चढ़ाकर घरों में परिवार संग चूड़ा दही तिलकुट भोजन ग्रहण किया. क्षेत्र में लोगों मकर संक्राति का त्योहार हर्ष उल्लास के साथ मनाया. युवाओ ने पतंगबाजी की. कई जनप्रतिनिधि व सम्मानित लोगों ने दही चूड़ा का भोज भी लोगों को ग्रहण कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

