मिशन सहयोग से हर पंचायत को टीवी मुक्त बनाने का संकल्प
कोढ़ा. प्रखंड के लिए गर्व का क्षण तब सामने आया, जब माहेशपुर पंचायत को प्रखंड की प्रथम टीवी (तंबाकू/टीबी) मुक्त पंचायत घोषित किया गया. इस उपलब्धि पर कोढ़ा के प्रखंड विकास अधिकारी राज कुमार पंडित ने माहेशपुर पंचायत की मुखिया हेमलता देवी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. सम्मान स्वरूप उन्हें कोपार से निर्मित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा भी भेंट की गयी. कार्यक्रम में जिले से पहुंचे जिला इच्छामुक्त अधिकारी डॉ अशरफ रिजवी, डब्ल्यूएचपी कोऑर्डिनेटर कमलेश कुमार साहू, सीएचसी कोढ़ा से चिकित्सा प्रभारी डॉ अमित कुमार आर्य, स्वास्थ्य प्रबंधक मुकेश कुमार सिंह, महेशपुर पंचायत के स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी अजय कुमार, पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्रामीणों की गरिमामयी उपस्थिति रही. इस अवसर पर अनीता देवी, लक्ष्मी देवी, तारा देवी सहित कई महिला स्वास्थ्य कर्मी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे. वरीय क्षय पर्यवेक्षक रवि कुमार ने कहा कि मिशन सहयोग के तहत आने वाले दिनों में कोढ़ा प्रखंड की अन्य पंचायतों को भी चरणबद्ध तरीके से टीवी मुक्त बनाने का प्रयास किया जायेगा. बीडीओ राज कुमार पंडित ने कहा कि माहेशपुर पंचायत ने पूरे प्रखंड के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत किया है. यदि इसी तरह जनभागीदारी और प्रशासनिक सहयोग मिलता रहा, तो जल्द ही कोढ़ा प्रखंड की सभी पंचायतें टीवी मुक्त बन सकेंगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

