कटिहार बिहार में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाये जा रहे विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान का विपक्ष द्वारा सालमारी कॉलेज चौराहा पर पूर्ण चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कांग्रेस नेता आफताब कंचन, कदवा प्रखंड अध्यक्ष काजमी के नेतृत्व में हुआ. लोगों, पार्टी कार्यकर्ता और अन्य दलों के प्रतिनिधियों ने एकजुट होकर हिस्सा लिया. चक्का जाम के दौरान आमलोगों ने भी खुलकर नाराज़गी जतायी. आफताब कंचन ने कहा कि अगर यही स्थिति रही तो बड़ी संख्या में असली मतदाता सूची से बाहर रह जायेंगे. चुनाव की निष्पक्षता पर गंभीर सवाल खड़े होंगे. यह विरोध लोकतंत्र के सम्मान और जनता के अधिकार की लड़ाई का प्रतीक बन गया है. अब जनता चुप बैठने वाली नहीं है. तनवीर अहमद, बिलाल, प्रकाश मंडल, अबुल मुकारीम, सबाब, मुबारक, मोतीलाल तांती, बिलाल, इजहार अशरफ, अर्जुन पोद्दार, इंजीनियर शाह फैसल, डॉ एमआर हक, रोहिल, अजय राजवंशी, संजय राजवंशी, मुनाफ, फैजान, अब्दुल अहद शरीक हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

