21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तदर्थ समिति में मधुसूदन जिलाध्यक्ष, संजय जिला महामंत्री मनोनीत

तदर्थ समिति में मधुसूदन जिलाध्यक्ष, संजय जिला महामंत्री मनोनीत

कटिहार शहर के ऋषि भवन में रविवार को आयोजित प्रारंभिक माध्यमिक शिक्षक संघ, बिहार प्रदेश की बैठक में संघ के प्रदेश महामंत्री अश्वनी कुमार पाठक ने पुरानी जिला कार्यसमिति को भंग कर नयी जिला तदर्थ समिति की घोषणा की. इसकी जानकारी देते हुए प्रदेश संगठन महामंत्री पवन पावक ने बताया कि प्रदेश महामंत्री द्वारा घोषित तदर्थ समिति में मधुसूदन गौतम को जिलाध्यक्ष, जबकि संजय कुमार चौधरी को जिला महामंत्री मनोनीत किया गया. मीनू सिंह जिला उपाध्यक्ष, रंजू कुमारी जिला मंत्री और जिला कार्यसमिति सदस्य के पद पर नीना कुमारी, पूजा कुमारी, सपना सिंह, अमर मंडल, पिन्टू यादव का मनोनयन किया गया. अधिवक्ता शिवशंकर सरकार को संरक्षक बनाया गया है. जल्द ही जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया जायेगा. प्रदेश की कार्यसमिति में कटिहार के शिक्षक प्रतिनिधि को स्थान दिया जायेगा. संघ की कटिहार इकाई द्वारा विशिष्ट शिक्षकों के पे-फिक्सेशन वेतन विसंगति, स्थानांतरण आदि समस्याओं के समाधान और शिक्षकों के अधिकारके संरक्षण पर पुरजोर प्रयास किया जायेगा. साथ ही साथ विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में शिक्षकों की प्रतिष्ठा को पुनर्स्थापित करने और उनके कार्य कुशलता को और अधिक समावेशी बनाया जायेगा. प्रारंभिक माध्यमिक शिक्षक संघ बिहार प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष राकेश भारती, प्रांतीय प्रवास पर संगठनात्मक भ्रमण के क्रम में कहा कि शिक्षकों के अथक प्रयास और कठिन परिश्रम से बिहार के सरकारी विद्यालयों की दशा और दिशा में निरंतर सुधार हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel