हसनगंज थाना क्षेत्र के नीमटोला पीपरा गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी अभियान चलाकर एक शराब तस्कर को 20 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शराब तस्कर को सोमवार की दोपहर न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया. थानाध्यक्ष निक्की कुमारी ने कहा, पुलिस ने अर्जुन हांसदा पिता तला हांसदा, नीमटोला पीपरा निवासी के घर छापेमारी अभियान चलाकर आरोपित के घर के पीछे से 20 लीटर शराब बरामद किया. शराब बरामद होते ही पुलिस ने अर्जुन हांसदा को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार शराब तस्कर के विरुद्ध पुलिस ने शराबबंदी अधिनियम के तहत थाना कांड संख्या 147/2025 तहत मामला दर्ज करते हुए उक्त आरोपित को न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया. थानाध्यक्ष निक्की कुमारी ने बताया कि थाना क्षेत्र में सरकार की शराबबंदी अभियान की सफलता को लेकर पुलिस काफी सक्रिय है. शराब पीने व शराब बेचने वाले लोगों पर पुलिस की पैनी नजर बनी रहती है. इस अवसर पर एसआई दीपक कुमार, अर्जुन कुमार सहित पुलिस बल आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

