9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कंचनजंगा एक्सप्रेस में लगाये जायेंगे एलएचबी कोच

कंचनजंगा एक्सप्रेस में लगाये जायेंगे एलएचबी कोच

कटिहार यात्री सुविधा को और अधिक बेहतर बनाने तथा समग्र यात्रा अनुभव को बेहतर बनाने के प्रयास में, भारतीय रेलवे ट्रेन संख्या 13173/13174 सियालदह-सबरूम और 13175/13176 सियालदह-सिलचर कंचनजंगा एक्सप्रेस के मौजूदा पारंपरिक आईसीएफ कोच की जगह एक आधुनिक लिंक हॉफमैन बुश एलएचबी रेक शुरू कर रहा है. इस अपग्रेडेड रेक वाली ट्रेन का परिचालन क्रमशः 28 और 29 नवंबर से प्रारंभ होगा. कंचनजंगा एक्सप्रेस पूर्वोत्तर क्षेत्र को पूर्वी भारत से जोड़ने वाली एक महत्वपूर्ण रेल सेवा है. जो यात्रियों की सुगम आवाजाही सुनिश्चित करती है. जिन राज्यों से होकर गुजरती है. उनके बीच सामाजिक-आर्थिक एकीकरण को बढ़ावा देती है. पारंपरिक आईसीएफ कोचों के स्थान पर आधुनिक लिंक हॉफमैन बुश एलएचबी कोचों का आगमन रेल आधुनिकीकरण में एक महत्वपूर्ण प्रगति का प्रतीक है. ये अत्याधुनिक कोच बेहतर संरक्षा सुविधाओं से सुसज्जित हैं. जिनमें एंटी-टेलिस्कोपिक डिज़ाइन भी शामिल है. जो टक्करों के दौरान होने वाले प्रभाव को कम करता है. उन्नत सस्पेंशन सिस्टम के कारण यात्रियों को बेहतर आराम का भी लाभ मिलता है. जो एक सुगम व सुलभ यात्रा सुनिश्चित करता है. इसके अलावा, एलएचबी कोच उच्च परिचालन गति को सपोर्ट करते हैं. इनमें सौंदर्यीकृत इंटीरियर हैं. जो यात्रा दक्षता और समग्र यात्री अनुभव दोनों को बेहतर बनाते हैं. 19 कोच के साथ चलेगी ट्रेन नवप्रवर्तित एलएचबी रेकों में पांच एसी 3-टियर कोच, एक एसी 2-टियर कोच, नौ स्लीपर क्लास कोच और चार जनरल सिटिंग कोच शामिल होंगे. जो विभिन्न ट्रेवल क्लास के यात्रियों के लिए संतुलित यात्रा व्यवस्था करने की क्षमता सुनिश्चित करेंगे. भारतीय रेलवे यात्रियों की बदलती ज़रूरतों और अपेक्षाओं को पूरा करने के साथ-साथ यात्रा की समग्र गुणवत्ता को बेहतर बनाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराता है. कंचनजंगा एक्सप्रेस में नए एलएचबी रेक की शुरुआत केवल एक अपग्रेड नहीं है, बल्कि रेलवे सेवा में उत्कृष्ट प्रदर्शन है. कपिंजल किशोर शर्मा, सीपीआरओ, एनएफ रेलवे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel