कटिहार. मनिहारी नगर पंचायत के बलदियाबड़ी वार्ड तीन में भूमि विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गया. दोनों तरफ से आधा दर्जन से अधिक घायल है. इस दौरान हिंसक झड़प की खबर सामने आयी है. जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में भयंकर मारपीट हो गयी. प्रथम पक्ष से विजय ठाकुर, मनोज ठाकुर, कांति देवी, मिथिलेश ठाकुर, पिंकी देवी, माया देवी व अभिषेक ठाकुर घायल है. दूसरे पक्ष से उषा देवी, फागू मंडल, शशिकांत मंडल, धीरेन्द्र मंडल, अमरकांत मंडल, पिंकू मंडल घायल है. अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के ले जाया गया. घटना की सूचना मिलते ही मनिहारी थाना के 112 नंबर की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

