कटिहार जिले में बेहतर व्यवस्था को स्थापित करने को लेकर पुलिस कप्तान के निर्देश पर सात पुलिस पदाधिकारी का स्थानांतरण किया है. पांच पुलिस निरीक्षक तथा दो पुलिस अवर निरीक्षक शामिल हैं. जिला देश संख्या 67/26 की आलोक में पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना अध्यक्ष का नव पदस्थापन पुलिस केंद्र किया है जबकि, आजमनगर थाना अध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक को नगर थाना का पदभार सौंपा गया है. डीआयुयू शाखा के प्रभारी पुलिस अवर निरीक्षक कुमार विकास को सहायक थाना अध्यक्ष बनाया. बारसोई थाना के अपर थाना अध्यक्ष नीरज कुमार को आजमनगर थाना अध्यक्ष, पुलिस निरीक्षक उमेश कुमार को बारसोई थाना अध्यक्ष तथा पुलिस निरीक्षक साजेद आलम को अंचल पुलिस निरीक्षक कोढ़ा का पदभार दिया गया है. सहायक थाना अध्यक्ष आनंद कुमार शर्मा को पुलिस लाइन तलब कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

